Home > अवध क्षेत्र > योग एट होम थीम पर मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

योग एट होम थीम पर मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

स्वस्थ और निरोग रहने के लिये नियमित योगाभ्यास अवश्य करें-डीएम
सीतापुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों सहित जनपदवासियों द्वारा घरों पर रह कर ही योग क्रियायें कर सहभागिता की गई। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम न करने के निर्देश दिये जाने के कारण अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को डिजीटल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से आयोजित किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिलाधिकारी श्री अखिलेश तिवारी ने कहा कि बीमारियों और अवसाद को दूर भगाने के लिये योग का मानव जीवन में बहुत महत्व है। स्वस्थ और निरोग रहने के लिये सभी को नियमित रूप से प्रतिदिन योगाभ्यास जरूर करना चाहिये। सरकार की भी मंशा है कि लोग बीमारियों से सुरक्षित रहें तथा योग अपना स्वस्थ और निरोग रहें। मानव को शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने में नियमित योगाभ्यास की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। हम सभी कोरोना के संकट काल में नियमित योगाभ्यास करके मानसिक विकारों को दूर कर कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। शरीर को निरोगी और स्वस्थ बनाये रखने व बीमारियों से दूर रहने के लिये नियमित योगाभ्यास को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें।
संवाददाता अरुण कुमार सिंह सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *