Home > अवध क्षेत्र > वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा किया गया राशन वितरण

वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा किया गया राशन वितरण

अवध की आवाज़ सीतापुर

मछरेहटा – सीतापुर । कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार के उपाय किये जा रहे है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सारा देश तन मन धन से इस वैश्विक महामारी के संकट से निपटने के लिए पूरी तरह से लगा हुआ है । ऐसे संकट के समय अनेक स्वयंसेवी संगठन आगे आकर बढ़ चढ़कर गरीबों और असहाय लोगो की मदद करने मे लगे हुए है ।इसी क्रम मे वर्ल्ड विजन इंडिया नामक संस्था के द्वारा गांव गांव जाकर गरीब लोगो की मदद की जा रही है । संस्था के सीडीएफ वीरपाल ने कुनेहटा देवीपुरवा जटपुरवा चौहानपुर बाबूपुर राजेपारा मे राशन वितरण किया । वहीं सीडीएफ विजय बहादुर ने बहादुरपुर राजगाव बिलंदापुर सिकन्दरपुर हरपालपुर एडीपी मैनेजर अम्लान कुमार के साथ राशन वितरण करवाया । राशन किट मे दस किलो आटा पांच किलो चावल दो लीटर मिट्टी का तेल दो किलो दाल तीन किलो चीनी उपलब्ध करवाई ।
मछरेहटा मे संस्था द्वारा हुए राशन वितरण कार्यक्रम मे सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर कमलेश ने भी शिरकत की और कोरोना वाइरस से बचाव के उपायों की लोगो को विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने वर्ल्ड विजन संस्था को ऐसे पुनीत कार्य के लिए हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि संकट के समय जरूरतमंद लोगो की सेवा करना ही सबसे बड़ा मानवधर्म है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *