Home > अवध क्षेत्र > सफाई के लिए जागरूकता जरूरी-सतीश महाना

सफाई के लिए जागरूकता जरूरी-सतीश महाना

हरिओम गुप्ता
जल भराव गन्दगी के सम्बन्ध में दे कंट्रोलरूम पर 
कानपुर नगर। सफाई हेतु जन जागरूकता जरूरी है। कहीं भी जल भराव गन्दगी न फैलने दे और इसके लिए लोग स्वयं जागरूक रहे तथा कंट्रोल रूम 233810 पर सूचना दे। इस अभियान की मानीटिरिंग मैं स्वयं करूंगा, इसमें लापरवाही नही होनी चाहिये यह निर्देश औधोगिक एवं विकास मंत्री उ0प्र0 सरकार सतीश महाना ने कांशीराम चिकित्साल में 2 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित संचारी रोग नियंचण महा का उदघाटन करते हुए कहा। उन्होने कहा यह कार्यक्रम जनपद में आयोजित किया जा रहा है जिसमें संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर नियंत्रण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जायेगा। बताया कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा। उन्होने नई 18 फांगिंग वैन तथा तीन टीकाकरण मोबइाल वैन को भी हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इन तीन मोबाइल वैन के द्वारा अीकाकरण से छूटे हुए क्षेत्रांे तथा दूरस्थ, दुर्गम क्षेत्रों को टीकाकरण के कार्य में सहयोग प्राप्त होगा एवं टीकाकरण के आच्छादन को बढाने हेतु प्रचार प्रसार का कार्य भी इन मोबाइल वैन से किया जायेगा। कहा शहरी क्षेत्रों में नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्वच्छता समिति द्वारा सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होने इस कार्य हेतु सभी से सहयोग के लिए कहा। इस अवसर पर जिलाधिाकरी वियज विश्वा सपंत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथ चिकित्साविभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *