Home > अवध क्षेत्र > वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला जेल का किया गया निरीक्षण।

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला जेल का किया गया निरीक्षण।

कन्नौज। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन में प्रभारी जनपद न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश से सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन कुमार दीक्षित , एंव प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी सुश्री अरूणा सिंह के साथ जिला जेल का निरीक्षण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया । कारागार के प्रत्येक सेल से पिछली बार से भिन्न 10-10 लोंगों को अलग – अलग बुलाकर उनसे कारागार की व्यवस्थाओं जैसे साफ सफाई सैनिटाइजेशन , खना , पानी आदि , के विषय में पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा कोई कमी नहीं बताई । जिला कारागार में इस समय बंदियों की संख्या 761 है , जिसमें से 720 पुरूष व 41 महिलाए है । तीन बच्चे भी अपनी माँ के साथ कारागार में है जिनके लिये दूध व पौष्टिक आहार का अलग से प्रबन्ध किया जाता है । पूछने पर जेलर शिवकुमार यादव द्वारा बताया गया कि 761 बंदियों में 70 लोगों की कोराना जॉच शेष रह गयी है , जो कि दो दिन में कराली जायेगी , इसके साथ ही कोराना महामारी के कारण क्वेरंटाइन किये गये लोंगों हेतु एक अस्थायी जेल भी सेट जैवियर्स स्कूल में बनायी गयी है , जहाँ 69 बंदी वर्तमान में निरूद हैं । सचिव महोदय की मंशानुरूप जेलर , द्वारा अवगत कराया कि कारागार में नीम के पेड़ों पर गिलोय बेल व पर्याप्त मात्रा में तुलसी के पौधे लगाये गये है जिससे कि काढा बंदियों को प्रदान किया जा सके । बंदियों को कोराना महामारी को देखते हुए मास्क लगाये रहने व एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने के निर्देश दिये गये । बंदियों से यह भी कहा गया कि उन्हें प्राप्त कपडे के मास्क को नियमित धोकर उसकों पहनें एक दूसरे के बर्तन में साथ ना खायें , यदि सेल में किसी बंदी को जुखाम , बुखार , गले में खराश जैसी तकलीफ हो तो तुरंत जेलर को सूचना दे , यदि बंदी स्वंय ऐसा न करें तो अन्य बंदी जो उसके साथ है , वे भी तुरंत जेलर को सूचना दें , इसके साथ ही सचिव द्वारा जेलर को यह भी निर्देश दिये गये कि जो बंदी हल्का गर्म पानी पीना चाहते उनके लिए इसका अलग से प्रबंध करें व हर पन्द्रह दिन में कम से कम दो कपडे के मास्क अवश्य प्रदान करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *