Home > अवध क्षेत्र > उन्नाव, मार्ग निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन करने के लिए होंगे मजबूर…

उन्नाव, मार्ग निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन करने के लिए होंगे मजबूर…

उद्योग व्यापार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लगभग दो दर्जन व्यापारियों ने मार्ग निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

उन्नाव | आपको बताते चलें पुराना अस्पताल वेंडिंग जोन मार्केट के व्यापारी गण अपनी आजीविका चलाने के लिए वेंडिंग जोन अस्पताल रोड उन्नाव में दुकानों का आवंटन मौजूदा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दुकान के ठेकेदार व सदर विधायक व जिला अधिकारी की आपसी सहमति से सरकार की योजना बता कर सड़क नाली और रोड लाइट शौचालय द्वारा विकसित ₹135000 लेकर दुकान देने का वादा किया था जो कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कार्यकाल में एक अच्छी पहल परंतु हम व्यापारियों को ₹135000 लेकर सिर्फ दुकानें ही दी गई है सड़क नाली रोड लाइट आदि का विकास नहीं किया गया जिस कारण यहां के व्यापारी गण अपने आप को ठगा महसूस समझते हैं। यह मार्ग पुराना अस्पताल के लिए जाता है इस मार्ग पर घुटनों के बराबर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिसके कारण ग्राहकों का आवागमन बंद हो जाता है और व्यापारियों की रोजी-रोटी पर संकट मंडराने लगता है जिसके संबंध में कई बार यहां के व्यापार मंडल कमेटी और व्यापारी जिलाधिकारी और नगर पालिका में शिकायत पत्र दिया लेकिन सिर्फ उसके बदले में आश्वासन ही मिला जिसको लेकर आज व्यापार उद्योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश और वेंडिंग जोन मार्केट के लगभग 2 दर्जन से अधिक व्यापारी जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर मार्ग निर्माण की मांग की है और उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द ही मार्ग का मरम्मतीकरण नहीं हुआ तो हम सब दुकानदारों को लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *