Home > अवध क्षेत्र > सेना कैडेट्स एकेडमी में निशुल्क प्रशिक्षण पूर्व एनसीसी सिनियर अंकित शुक्ला द्वारा युवाओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा

सेना कैडेट्स एकेडमी में निशुल्क प्रशिक्षण पूर्व एनसीसी सिनियर अंकित शुक्ला द्वारा युवाओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा

उन्नाव। राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद द्वारा संचालित सेना कैडेट्स एकेडमी उन्नाव मे 1 मई से प्रवेश प्रारंभ एक समारोह का आयोजन भी किया जाएगा इसमे कोचिंग सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना मे चयनित हुए 10 युवाओ को सम्मानित किया जाएगा तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाए दी कोचिंग प्रबंधक अंकित शुक्ला ने बताया कि उन्हे प्रशिक्षण दिया जाएगा जो सडक पर दौड कर तैयारी करते है तभी कई बच्चो का एक्सीडेंट हो जाता मृत्यु भी हो जाती कई बच्चो कि तैयारी भी सही से नही हो पाती सैकेडो युवाओ ने निःशुल्क प्रशिक्षण लेकर सेना कि वर्दी तक पहुंचने वाली एकमात्र यह एक कोचिंग सेंटर है देश मे जो कि निशुल्क प्रशिक्षण दे रहा है क्यो कि आज जो कोचिंग सेंटर चल रहे सब महीने मे 10 से 16 लेकर प्रशिक्षण देते आज गरीब किसान मजदूर के बच्चो से विद्या के नाम बिजनेस कर पैसा कमा रहे है सेना कैडेट्स एकेडमी का नाम फौजी अनिरुद्ध शुक्ला द्वारा दिया गया था तब से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस एकेडमी मे युवाओ को दी जाने वाली सुविधाए
1 प्रोटीन मे सुबह चना केला दूध दिया जाता है
2 युवाओ को दो बार फिजिकल के लिए तैयारी 3 घंटे सुबह 3 घंटे शाम कराई जाती है
3 हर रविवार को फिजिकल टेस्ट महीने मे सेना के अधिकारी द्वारा मेडिकल जांच
4 एक जून से एक्जाम कि भी तैयारी कराई जाएगी
5 खाना 11 बजे 8 शाम पनीर दाले छोला राजमा रोटी आचार सलाद हर दिन अलग_अलग मिलेगा
6 रहना+खाना मात्र 2000 रूपए मे महीने का देकर रहना खाना भी दिया जाएगा
प्रबंधक अंकित शुक्ला ने कहा कि मेरे जन्म से आज तक किसी सरकार ने सेना मे भर्ती होने वाले गरीब
किसान मजदूर के बच्चो के लिए अभी तक किसी निशुल्क प्रशिक्षण सेंटर नही बनाया गया पार्क और अन्य चीजो पर ध्यान रखा पर जो हमारे देश कि रक्षा कर रहे सैनिक को ध्यान में रखकर इनके लिए कोई निशुल्क फिजिकल सेंटर बनाया जाए जो कि इन तैयारी करने वाले युवाओ को राहत से प्रशिक्षण प्राप्त हो सके
इस अवसर पर सेंटर के संरक्षक भूतपूर्व सैनिक मनोज शुक्ला युवाओ मोटिवेशन सेना के प्रति भी जागरूक करते हुए निशुल्क प्रशिक्षण देते है आज ही ज्वाइनिंग किजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *