Home > अवध क्षेत्र > समाजवादी छात्र सभा उन्नाव ने दिया ज्ञापन

समाजवादी छात्र सभा उन्नाव ने दिया ज्ञापन

उन्नाव। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर व समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के दिशा निर्देश पर समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में गरीब दलित पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों की छात्रवृत्ति रोके जाने के विरोध में तथा दलित छात्रों की ज़ीरो फ़ीस जारी न किए जाने के विरोध में आज जिला अधिकारी के द्वारा आदरणीय राज्यपाल महोदय जी के नाम एक ज्ञापन दिया। जिसमें समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि वैश्विक बीमारी कोरोना के इस काल में प्रदेश की योगी सरकार छात्रों और नौजवानों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है उसी का परिणाम है कि आज हजारों छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं हम प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह छात्रों की छात्रवृत्ति जारी करें वा कम से कम फीस जमा करने का आदेश करें।अगर जल्दी छात्रवृत्ति नहीं जारी की गई तो समाजवादी छात्र सभा पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में हरिकेश पाल, मनोज निषाद, अखिलेश कुशवाहा, सौम्य यादव, अश्वनी यादव,आलोक कुशवाहा,मुकेश रावत, अभिषेक रावत,कुलदीप यादव,कोमल यादव, सैफ अहमद, मोहसिन खान अजीत कुशवाहा, अजय यादव सैकड़ों छात्र सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *