Home > अवध क्षेत्र > डीजल चोरी की घटना का सफल अनावरण, 03 जनपदीय/अंतर्राज्जीय शातिर चोर गिरफ्तार‼️

डीजल चोरी की घटना का सफल अनावरण, 03 जनपदीय/अंतर्राज्जीय शातिर चोर गिरफ्तार‼️

8,000/-रुपये नगदी व 1115 लीटर पैट्रोल, प्रयुक्त उपकरण, व वाहन बरामद
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में लूट/चोरी जैसी घटनाओ को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टीमे गठित कर घटनाओं के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में दिनांक 07.12.23 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली श्री शोभित कुमार के नेतृत्व में थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यों/सूचनाओं के आधार पर नामजद 03 शातिर जनपदीय/अंतर्राज्जीय अपराधियों 1.देवांश रावत पुत्र रामू निवासी नौबस्ता दुबग्गा, लखनऊ 2.अर्जुन यादव पुत्र गुड्डू निवासी भिठौली कला थाना सतरिखा, बाराबंकी 3.शुभम कुमार पुत्र विशुन कुमार निवासी बसन्तपुर थाना कमलापुर सीतापुर को जतौरा गांव के पास स्थित गोदाम के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण के कब्जे व निशानदेही से थाना सिधौली क्षेत्र में ट्रको से हुई डीजल चोरी की घटना से सम्बन्धित कुल 8,000 हजार रुपये तथा 02 अदद ड्रम में करीब 230 लीटर डीजल, 10 अदद ड्रम में करीब 1115 लीटर पैट्रोल, 21 अदद खाली छोटे बड़े ड्रम, 03 अदद खाली टीन डब्बे, 02 अदद मेजर, 04 अदद कीप, 02 अदद बाल्टी, 01 अदद खाली केन, 04 अदद पाइप व घटना में प्रयुक्त 01 अदद कार ओमनी UP32FZ4992 बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तगण रोड के किनारे ढाबों पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 413/23 धारा 411/413 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर व अभ्यस्त अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध सूचना/ साक्ष्य संकलित कर नियामानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अवैध/आपरिधाकि कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *