Home > अवध क्षेत्र > मवेशियों के लदे वहान फैक्ट्री क्षेत्र में खाली करके वापसी में वाहनों की धुलाई एवं वाहनों से रोड के किनारे पैरा उतार कर जगह-जगह जमा होने की चर्चा

मवेशियों के लदे वहान फैक्ट्री क्षेत्र में खाली करके वापसी में वाहनों की धुलाई एवं वाहनों से रोड के किनारे पैरा उतार कर जगह-जगह जमा होने की चर्चा

जनपद उन्नाव। मवेशियों के लदे वहान फैक्ट्री क्षेत्र में खाली करके वापसी में वाहनों की धुलाई एवं वाहनों से रोड के किनारे पैरा उतार कर जगह-जगह जमा होने की चर्चा। सूत्रों के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र गदन खेड़ा चौराहे से कानपुर की तरफ काली मंदिर के पास से लेकर सेरली खेड़े मोड तक नेशनल हाईवे रोड पटरी के किनारे तक भारी वाहनों की धुलाई समरसेबल पंपिंग सेट से जगह-जगह की जाती है जगह-जगह रोड के किनारे तक पानी का बहाव रहता है गाड़ियों से पैरा उतार कर पटरी के किनारे तक ढेर जमा रहते हैं जिसके कारण काली मंदिर से लेकर शेरली खेड़ा मोड तक पटरी के किनारे पानी व कूड़ा को लेकर जगह-जगह चर्चा पैरा को आग लगाकर जालने से आसपास धुएं से लोगों को होती है परेशानी पटरी के किनारे तक अवैध तरीके से कूड़ा एवं पानी से आवागमन में होती है परेशानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *