Home > अवध क्षेत्र > लोकमंगल दिवस में महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया जनता की शिकायतों का निस्तारण

लोकमंगल दिवस में महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया जनता की शिकायतों का निस्तारण

उन्नाव। दिनांक 24/08/2021 को अगस्त माह के चौथे मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 7 और जोन 8 में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त श्री अजय द्विवेदी ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जोन 7 का लोक मंगल दिवस इंदिरानगर स्थित जोनल कार्यालय में एवं जोन 8 का लोक मंगल दिवस बिजनौर क्रासिंग स्थित जोनल कार्यलाय पर किया गया। नगर निगम के रिटायर कर्मचारी छोटे लाल दीक्षित ने महापौर को बताया कि पिछले पांच साल से वह अपने नए वेतनमान का बकाया भुगतान के लिए नगर निगम दफ्तर के चक्कर लगा रहे है। जिसपर महापौर ने नगर आयुक्त से उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण करवाने का निर्देश दिया। शंकरपुरवा वार्ड के कल्याण चौराहा निवासी लोगों ने महापौर को बताया कि उनके मोहल्ले में 50 मीटर की सड़क पिछले 15 साल से नहीं बनी है। और यहां सीवर और जलकल की लाइन भी जोड़ दी गई है। उन्होंने सड़क और नाली बनाने के लिए महापौर से अनुरोध किया जिसपर महापौर ने नगर अभियंता को सड़क बनाने के लिए निर्देशित किया। सुरेन्द्र नगर निवासी ऊषा मिश्रा ने महापौर को बताया कि उनके यहां करीब 16 हजार रुपए का पानी और सीवर का बिल आ गया है। जबकि उनके यहां सीवर और पानी का कनेक्शन नहीं है। उसके बाद भी इतना ज्यादा बिल भेज दिया गया है। जिसपर महापौर ने शिकायत निस्तारण के लिए जलकल अभियंताओं को निर्देशित किया। रायबरेली रोड के हैवतमाउ मवैया निवासी धर्मेंद्र ने महापौर को बताया कि उनके मोहल्ले में ईकोग्रीन वाले कूडा उठाने नही आते है जिससे लोगों कूडा खाली प्लाटों उर सड़को पर फेंक देते है। महापौर ने जोनल अधिकारी को तत्काल ईकोग्रीन की गाड़ी लगा कूडा उठवाने के लिये निर्देशित किया।
इस दौरान कुल 55 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 18, कर विभाग की 15, स्वास्थ्य की 05, मार्गप्रकाश की 06, उद्यान की 01, जलकल की 07, तहसीलदार की 01, पशु चिकित्सा की 01 एवं अन्य की 02 शिकायतें पंजीकृत की गयी।
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, राकेश यादव, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पार्षद दल उपनेता कौशलेंद्र द्विवेदी, दिलीप श्रीवास्तव, वीना रावत, भृगुनाथ शुक्ला, कमलेश सिंह, नेहा सौरभ सिंह के साथ सम्बंधित जोनल अधिकारी के जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *