Home > अवध क्षेत्र > ई-रिक्शा चालक कर रहे मनमानी,गहमागहमी के बीच पालिका कर्मी 19 का कर सके रजिट्रेशन

ई-रिक्शा चालक कर रहे मनमानी,गहमागहमी के बीच पालिका कर्मी 19 का कर सके रजिट्रेशन

उन्नाव। नगर में चल रहे ई रिक्शा का नगर पालिका कार्यालय में पंजीकरण किया जा रहा है। एक सप्ताह होने के बावजूद अभी तक एक सैकड़ा ई रिक्शों का पंजीकरण नहीं हो सका है। जिससे पंजीकरण का कार्य पिछड़ रहा है। अब तक मात्र 19 ई-रिक्शों का रजिस्ट्रेशन हो सका है। रजिस्ट्रेशन ना होने से निर्धारित रूट पर ई रिक्शा नहीं चल पा रहे हैं जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती और राहगीरों को खामियाजा झेलना पड़ता है। नगर में लगभग दो से ढाई हजार की संख्या में ई रिक्शा हैं। मिश्रा कालोनी से मरहला चौराहा और नगर के प्रमुख मार्गों पर सवारी भरने के लिए हर जगह ईरिक्शा का झुंड जमा रहता है। ऐसे में नगर पालिका ने राजस्व बढ़ाने के लिए ईरिक्शा का पंजीकरण छह सौ रुपये प्रति साल अनिवार्य कर दिया है, जिसकी शुरूआत एक सप्ताह पहले हो चुकी है। कार्यालय के बाहर ही पालिका कर्मी फोरलेन से गुजरने वाले ईरिक्शा को रोक कर पंजीकरण कराने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल रही है। पालिका कर्मी अब्दुल कदीर बताते हैं कि अब तक में 19 ई रिक्शा का पंजीकरण किया गया है। उनका कहना था कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए चालकों को समझाना बड़ा मुश्किल हो रहा है। क्योंकि पंजीकरण कराने से पहले कोई न कोई मोबाइल से बात कराने लगता है।इसके कारण कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि अब तक कुक प्रतिशत का चौरानबे प्रतिशत लोगो ने ईरिक्शा का पंजीकरण नही कराया है। रजिस्ट्रेशन ना होने से रिक्शा चालक रोड पर आवागमन नियमित नहीं कर रहे हैं और आड़े तिरछे वाहनों लगाकर जाम की स्थिति उत्पन्न करते हैं जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *