Home > अवध क्षेत्र > राष्ट्रीय प्रतिनिधि उधोग व्यपार मण्डल के नेतृत्व में नगर के ग्गेस्टहाउस में हुई व्यपारियो की बैठक

राष्ट्रीय प्रतिनिधि उधोग व्यपार मण्डल के नेतृत्व में नगर के ग्गेस्टहाउस में हुई व्यपारियो की बैठक

शुुुक्लागंज।   लाइट साउंड टेन्ट व्यपारियो की समस्यायों को सुन upते हुए प्रदेश सचिव अनूप तिवारी जी ने मीडिया को बताया कि मार्च से जो भी व्यपारियो का व्यपार बन्द है । उनके लिए सरकार के पास कोई भी योजना नही है। जब कि सरकार कहती है। अतनिर्भर बने व्यपारी तो आत्मनिर्भर पहले से ही है। उसे आप क्या आत्मनिर्भर बनाएंगे बस हमे काम करने की इजाजत ही दे दो । बस यही काफी है । क्यो कि आप के द्वारा आज तक जो भी घोषणायें हुई वो तो सब सिर्फ जुमला ही है। साबित हुआ बस अब आप हमें हमारे हाल पर छोड़ दे। 21 सितम्बर से 100 व्यक्तियों के साथ जो कार्यक्रम की परमिशन दी है । उसे 200 व्यक्तियों के साथ दी जाए वरना इस व्यसाय से जुड़े व्यपारी भुखमरी की वजह से अपने परिवार के साथ सड़को पर उतरने पर मजबूर है। इसके जुम्मेदारी सरकार की खुद होगी और आज बड़ी संख्या में व्यपारियो ने संघठन की सदस्यता ग्रहण किया। रज्जन तिवारी जी को जिला प्रभारी एव महिला जिला अध्यक्ष अभिलाषा मिश्रा जी नगर अध्यक्ष बबिता कुशवाहा जी एव अन्य अन्य सदस्यों की घोषणाये भी करी गयी। इसमें मुख्य रूप से मनोज मिश्रा जी हरि गुप्ता जी मोनू तिवारी जी राजू सविता  अनमोल मिश्रा जी शुभम शुक्ला जी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *