Home > अवध क्षेत्र > खाद्य सुरक्षा एवं अषौधि विभाग की टीम रेस्टोरेंट होटल एवं ढाबों में स्वच्छता शुद्धता की अपने निर्धारित समय-समय पर जांच करना चाहिए।

खाद्य सुरक्षा एवं अषौधि विभाग की टीम रेस्टोरेंट होटल एवं ढाबों में स्वच्छता शुद्धता की अपने निर्धारित समय-समय पर जांच करना चाहिए।

खाद्य सुरक्षा एवं अषौधि विभाग की टीम रेस्टोरेंट होटल एवं ढाबों में स्वच्छता शुद्धता की अपने निर्धारित समय-समय पर जांच करना चाहिए।
उन्नाव। खाद्य सुरक्षा एवं अषौधि विभाग की टीम रेस्टोरेंट होटल एवं ढाबों में स्वच्छता शुद्धता की अपने निर्धारित समय-समय पर जांच करना चाहिए।
सूत्रों के मुताबिक खराब और बासी भोजन परोसे जाने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है निरंतर इस तरह खाने के सेवन से लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आते हैं मधुमेह उच्च रक्तचाप हृदय रोग विटामिन व खनिज तत्वों की व्यापक कमी और भोजन जनित रोग का भी विस्तार हो रहा है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिकरण के आदेश पर संबंधित अधिकारियों के आदेश पर जिले में खाद्य सुरक्षा एवं अषौधि प्रशासन विभाग को जांच पड़ताल करके कार्रवाई सुनिश्चित करना चाहिए ढाबों होटल में कुछ जगह ऐसी हैं जहां पर नवयुवकों को सारी सुविधाएं मिल रही है जो सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए जिससे नवयुवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। विशेष सूत्रों के मुताबिक नेशनल हाईवे रोड पर जहां पर अच्छे विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा प्राप्त हो रही है वही अगल-बगल आजाद मार्ग के इर्द-गिर्द किराए पर गेस्ट हाउस लेकर गेस्ट हाउस में नवयुवक बालकों को कुछ ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहे हैं जिससे बच्चों के हो सकते हैं भविष्य बर्बाद इस बात की क्षेत्र में है भारी चर्चा जिम्मेदार क्यों नहीं दे रहे ध्यान लोगों में है चर्चा इस बात की यदि संबंधित अधिकारी गहनता से करें जांच तो हो रहे अनैतिक कार्यों पर रोक लग सकती है। नवयुवकों के भविष्य बर्बाद कर रहे गेस्ट हाउस संचालकों को ध्यान देना चाहिए सूत्रों के मुताबिक ध्यान देना तो दूर है उनका इतना दबाव है कि लोग आवाज उठाने में डरते हैं।
अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा के लिए बड़े-बड़े विद्यालयों में भेजते हैं विद्यालय के बगल में ही लोग अपनी कमाई के चक्कर में बच्चों के भविष्य बर्बाद होने वाले सारी सुविधाएं उपलब्ध कराकर कर रहे अपनी कमाई इस विषय पर संबंधित अधिकारी नहीं देते ध्यान क्षणिक लालच में नवयुवकों के हो रहे भविष्य बर्बाद ,जल्द ही होगा विशेष संपर्क सूत्रों से जानकारी करके सत्य का उजागर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *