Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > संक्रामक रोगों से बचाव हेतु विशेष जनजागरण अभियान चलाया जायेगा – श्री सच्चिदानंद सिंह 

संक्रामक रोगों से बचाव हेतु विशेष जनजागरण अभियान चलाया जायेगा – श्री सच्चिदानंद सिंह 

अम्बिका नन्द त्रिपाठी

अयोध्या। 01 अप्रैल 2022 से संचारी रोगों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से संयुक्त अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक अपर नगर आयुक्त श्री सच्चिदानन्द सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी। अपर नगर आयुक्त, श्री सच्चिदानन्द सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि यह अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक अनवरत वार्डो में रोस्टर के अनुसार चलाया जायेगा। इस अभियान में प्रथम पाली में नालियों की सफाई व नालियों में एन्टीलार्वा का छिड़काव तथा द्वितीय पाली में सम्बन्धित वार्ड में फाॅगिंग का कार्य कराया जायेगा। इसमें निकाय का विशेष कार्यदल, जिसमें निकाय के अधिकारी/कर्मचारी व कूड़ा उठाने वाले वाहन, मशीन व अन्य उपकरणों व स्वास्थ्य विभाग की विसंक्रमण गैंग से स्वयं की देख-रेख में निर्धारित क्षेत्र पर विशेष अभियान रोस्टरवार चलायेंगे। इसके साथ साथ शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुरूप जनप्रतिनिधियोें के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम तथा साफ सफाई हेतु व्यापक प्रचार प्रसार, नगरीय क्षेत्रों में वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुल में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान, खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, नालियों/कचरों की सफाई करवाना, फागिंग करवाना, उथले हैण्डपम्पों का प्रयोग रोकने के लिए उन्हें लाल रंग से चिन्हित किये जाने। हैण्डपम्पों के पाइप को चारों ओर से कंकरीट से बन्द करना, हैण्डपम्पों के पस अपशिष्ट जल के निकलने हेतु सोक पिट का निर्माण, शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता के अनुश्रवण के लिए बैक्टीरियललाॅजिकल/वायरोलाॅजिकल जाँच, आबादी की मिनी पब्लिक वाटर सप्लाई (एम0पी0डब्ल्यू0एस0), टैक टाईप स्टैड पोस्ट की मानकों के अनुसार स्थापना एवं अनुरक्षण, सड़कों के किनारे उगी वनस्पतियों को नियमित रूप से हटाया जाने के निर्देश दिए गये है। इन दिशा निर्देशों के अनुरूप सम्बन्धित अनुभागीय अधिकारियोें को कार्यो के क्रियान्वयन के निर्देश दिए गये। इसकी कार्ययोजना तैयार करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए गये।

इसके अतिरिक्त जनसामान्य को कोविड-19 से बचाव के साथ साथ संक्रामक रोगों से बचाव हेतु विशेष जनजागरण अभियान स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से चलाया जायेगा व जनसामान्य को संचारी रोगों के रोकथाम हेतु ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ का सघन प्रचार प्रसार किया जायेगा। नागरिकों को संक्रामक रोगों के बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त, सच्चिदानन्द सिंह, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय, सहायक नगर आयुक्त हरिश्चन्द्र सिंह,सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राममणि शुक्ला फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, डाॅ0 डी0के0 श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी, डाॅ0 एम0ए0खान, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, कमल कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, देवी प्रसाद शुक्ला, राकेश कुमार वर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *