Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी ने दिए समस्त नगर पालिका, नगर पंचायतों में साफ सफाई व पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश

जिलाधिकारी ने दिए समस्त नगर पालिका, नगर पंचायतों में साफ सफाई व पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश

जिलाधिकारी ने दिए गो आश्रय स्थलों में समस्त सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश:
जिलाधिकारी ने दिए समस्त गौशालाओं की स्थिति सुदृढ़ बनाए जाने के निर्देश:
उन्नाव। (सूचना विभाग) जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम विकास भवन सभागार में माननीय आयोग के लंबित संदर्भों की समीक्षा, आई०जी०आर०एस० के लंबित संदर्भों की समीक्षा, माननीय उच्च न्यायालय के लंबित प्रकरणों, श्रमिकों के स्किल मैपिंग की फीडिंग,मुख्यमंत्री कृषक सर्वहित बीमा योजना, गोवंश आश्रय स्थल, कान्हा गौशाला,एम०आई०एफ० सेंटर के कार्य प्रगति, शौचालय निर्माण शहरी, पी०एम०ए०वाई० शहरी, पी०एम० किसान योजना, स्वामित्व योजना, पराली जलाए जाने के संबंध में, आपूर्ति विभाग से संबंधित आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित संदर्भों का निस्तारण तत्काल कराएं। उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि लंबित संदर्भों का निस्तारण जल्द से जल्द हो जाए। उन्होंने कहा कि आइ०जी०आर०एस० में भी कोई डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। एक रूटीन बनाकर कार्य करें जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा एक भी डिफॉल्टर पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि डिफॉल्टर शून्य होने चाहिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को वृहद स्तर पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आगामी शीत लहर को मद्देनजर रखते हुए समस्त उपजिलाधिकारियों को जरूरतमंदों के लिए कंबल आदि आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि ठंड से बचने हेतु जल्द से जल्द समस्त उपयोगी सामग्री की व्यवस्था कर ली जाए जिससे किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि रैन बसेरा में कोई भी व्यक्ति नीचे नहीं सोना चाहिए सभी के लिए तखत,फोल्डिंग आदि की व्यवस्था कराना अवश्य सुनिश्चित करें।
उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को समस्त नगर पालिका, नगर पंचायतों में साफ सफाई कराने, प्रतिदिन की फागिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करने, कूड़ेदान रखे जाने हेतु कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल, कान्हा गौशाला, एम०आर०एफ० सेंटर की कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका में नगर पंचायतों में जानवरों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। गोवंश आश्रय स्थल में शीत/जाड़े से बचाव हेतु समस्त प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए उन्होंने कहा गो आश्रय स्थलों में गोवंशों के लिए किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। एम०आर०एफ० सेंटर के कार्यों की समीक्षा,
स्वच्छ शौचालयों की स्थिति व सामुदायिक शौचालय की स्थिति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समस्त नगरीय निकायों में घरेलू शौचालयों का निर्माण हेतु लक्ष्य की पूर्ति की जा चुकी है। संबंधित द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि इन अवशेष सीटों का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करा लिया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि सार्वजनिक शौचालयों को निर्माण कार्य शीघ्र निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण कराया जाए, सभी शौचालयों को चालू कराया जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त अधिशाषी अधिकारी कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना व क्रियावन्य का कार्य कराना सुनिश्चित करें। वृहद स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाकर यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाकर ही बाहर निकले व सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करे। उप जिला अधिकारी संबंधित थाना प्रभारी के माध्यम से उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी कराएं ताकि आमजन में इसका प्रभाव पड़ सके।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों पर धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त धान क्रय केंद्रों पर यह सुनिश्चित करें कि छोटे स्तर के किसानों से उचित मूल्य पर अवश्य धान खरीदा जाए जिससे कि किसानों को भी लाभ मिल सके। बैठक में अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही उचित स्थानों पर डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त अधिशासी अधिकारी कार्य में रूचि लेते हुए बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य कराएं यदि कहीं भी किसी प्रकार की समस्या पाई जाती है तो उसका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिबन्धित पाॅलीथीन की कार्यवाही पर चर्चा करते हुये कहा कि अभियान चलाकर प्रतिबन्धित पाॅलीथीन की बिक्री व प्रयोग पर जब्ती व जुर्माने की कार्यवाही की जाए। उप जिला अधिकारी स्वयं भी अपने नेतृत्व में इस संबंध में कार्यवाही कराएं।
कोई स्वीकृत कार्य लंबित नहीं रहना चाहिये।
जिलाधिकारी ने पराली जलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित उप जिला अधिकारियों व प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि अब कहीं पर भी पराली जलनी नहीं चाहिए पराली को गौशाला में भेजने हेतु प्रबंध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री राकेश सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अभियंता सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *