Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक का आयोजन:

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक का आयोजन:

उन्नाव। (सू0वि0) जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (समिति) एवं गोबरधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (समिति) में मिशन निदेशक महोदय, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उ०प्र० द्वारा जनपद उन्नाव को आवंटित 1500 अतिरिक्त लक्ष्य को उनके व्यक्तिगत खाते में धनराशि हस्तान्तरित करने चर्चा की गयी एवं गोबरधन समिति में एजेण्डा के अनुसार ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा नामित ग्राम पंचायत थाना विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी में निर्मित होने वाले बायोगैस प्लांट के डी०पी०आर० पर विस्तृत चर्चा हुई एवं चर्चा के उपरांत समिति में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये डी०पी०आर० को सर्वसम्मत्ति से स्वीकृति प्रदान करने हेतु चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सत्य प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री निरीश चंद्र साहू, अधिशाषी में अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अतिरिक्त समिति के समस्त सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *