Home > अवध क्षेत्र > नारी को अपनी सुरक्षा एवं अधिकार के प्रति जागरूक कराता मिशन शक्ति

नारी को अपनी सुरक्षा एवं अधिकार के प्रति जागरूक कराता मिशन शक्ति

उन्नाव। महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक कराने के लिए पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों द्वारा निरन्तर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत स्त्रियों एवं महिलाओं में न सिर्फ अपने अधिकारों को लेकर सजगता का प्रसार करना बल्कि उनके द्वारा विधिक एवं प्रशासनिक सहयोग से अपनी समस्याओं के निराकरण की प्रवृत्ति का विकास भी रेखांकित किया जा रहा है। एक तरफ पूर्व से संचालित एंटी रोमियो स्क्वाड व शक्ति मोबाइल को और अधिक सक्रिय किया गया वहीं महिलाओं की समस्याओं / शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण हेतु थाना स्तर पर स्थापित महिला हेल्पडेस्क को परिवार परामर्श केन्द्र के साथ समन्वित किया गया । आपसी मन मुटाव या विवादों के चलते अलग हो रहे परिवारों को काउंसलिंग सहित समग्र उपायों का प्रयोग करते हुए पुनः एक किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 25.04.2022 को थाना बेहटा मुजावर पुलिस की एन्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा पं0 भगवती प्रसाद मेमोरियल स्कूल में स्कूली छात्राओं, थाना असोहा की एन्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा ईंट भट्ठे में काम करने वाली महिलाओं, थाना मांखी की एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा चकलवंशी चौराहे पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों में महिलाओं/बालिकाओं व विभिन्न ग्रामों में भ्रमणशील रहते हुए ग्रामीण महिलाओं / बालिकाओं, थाना आसीवन की एन्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा विभिन्न ग्रामों में चौपाल लगाकर ग्रामीण महिलाओं व स्कूलों में छात्राओं, थाना बांगरमऊ की एन्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा कस्बा बांगरमऊ के मुख्या बाजार में महिलाओं/बालिकाओं, थाना औरास की एन्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा विभिन्न ग्रामों में जाकर मिशन शक्ति कक्ष में महिलाओं के साथ चौपाल लगाकर, महिला थाना की एन्टी रोमियो स्कवाड द्वारा विभिन्न कोचिंग सेन्टरों का भ्रमण कर छात्राओं एवं थाना बीघापुर की एन्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा कस्बा बीघापुर में भ्रमणशील रहते हुए क्षेत्रीय महिलाओं/ बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1090, 102, 108, 181, 1096,1098 आदि के प्रयोग की संपूर्ण जानकारी प्रदान दी गई तथा इससे संबन्धित पम्पलेट भी वितरित किये गये एवं सभी थानों की एन्टी रोमियो टीम द्वारा संवेदनशील गली-मोहल्लों, स्थानों एवं चौराहों पर एन्टी रोमियो की चेकिंग भी की जा रही है, साथ ही संदिग्धों से पूछताछ कर हिदायत देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही अमल लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *