Home > अवध क्षेत्र > जनपद विकास खण्ड मियागंज को मिले 315.28 करोड़ का आवंटन

जनपद विकास खण्ड मियागंज को मिले 315.28 करोड़ का आवंटन

उन्नाव। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्दउन्नाव नें बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रदेश को बुलंदियों पर पहुँचाने में जनपद-उन्नाव का अग्रणी स्थान है। जिला प्रशासन एवं शासन के सहयोग से निरंतर प्रयासरत् उपायुक्त उद्योग सविता भारती रंजन एवं उपायुक्त कार्यालय को दो काॅमन फैसिल्टी सेंटर जरी-जरदोजी क्लस्टर उत्थान समिति-उन्नाव एवं जरी-जरदोजी सद्भाव फाउण्डेशन उन्नाव-मियागंज के लिए शासन से बजट का आवंटन प्राप्त हो जाना बड़ी सफलता है। इस प्रयास में महत्वपूर्ण बिन्दु यह है कि योजना के तहत जनपद-उन्नाव में दो (काॅमन फैसिल्टी सेंटर) के लिए जिला स्तरीय बैठकें जिलाधिकारी के निर्देशन में कराते हुए राज्य स्तरीय कमेंटी से मियागंज के लिए धनराशि रू0 315.28 करोड़ का आवंटन कराकर साथ ही सिविल लाइंस के रूके कार्य को गति प्रदान करने के उद्देश्य से सेल, लखनऊ की कमेंटी से गैप फण्डिंग का धनराशि रू0 15.53 लाख का आवंटन प्राप्त कराकर योजना की विकास की गति को तेज रफ्तार दे दी है। इस योजना से जुड़े दोनो ही की अध्यक्ष सुश्री जाहिरा, विद्यासागर व इससे जुड़े समस्त हस्तशिल्पियों में अत्यंत ही उत्साह का माहौल है।
साथ ही काॅमन फैसिल्टी सेंटर सिविल लाइंस जो कि डिजाइनिंग, फिनिशिंग, पैकेजिंग जरी-जरदोजी के कारीगरों की क्लस्टर विकास योजना के तहत 80ः कार्य पूर्ण हो चुका है। संस्था द्वारा कराये गये कार्य की गुणवत्ता पर शासन, प्रशासन की असंतुष्टी को देखते हुए राज्य स्तरीय कमेंटी द्वारा शेष कार्य को पूर्ण कराने का गैप फण्डिंग का बजट धनराशि रू0 15.53 लाख सीधे को देने के निर्देश उपायुक्त कार्यालय को दिये गये है। उक्त प्रकरण पर मुख्यालय कानपुर स्तर से कार्यवाही प्रचलित है। जनपद-उन्नाव में योजना का कार्य अत्यंत सराहनीय ढंग से सम्पन्न किया जा रहा है बीते वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष 100ः लोगों कोयोजना के तहत रोजगार मुहैया कराया गया है। साथ ही टूलकिट योजना में भी 100ः लोगों को टूलकिट वितरण कराकर लाभान्वित कराया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष भी व्यापक पैमाने पर योजना के तहत लोगों को रोजगार दिलाते हुए टूलकिट का वितरण किया जा रहा है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *