Home > अवध क्षेत्र > जनपदीय नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ टीम- 09 की बैठक का आयोजनः

जनपदीय नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ टीम- 09 की बैठक का आयोजनः

 

*समस्त जरूरतमंद को उपलब्ध करायें दवाओं सहित अन्य आवश्यक उपकरणः*

*प्रतिदिन किया जाये होम ओइसोलेटेड़ मरीजों से दूरभाष पर सम्पर्कः*

*सैम्पलिंग के दौरान ही उपलब्ध करायी जायें मरीजों को कोरोना व आयुष किटः*

*समस्त कन्टेमेेन्ट जोन पर की जाये विशेष निगरानीः*

उन्नाव। (सू0वि0)  बुधवार प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश (नोडल अधिकारी जनपद उन्नाव) श्री दीपक कुमार जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में टीम 09 की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में वर्तमान में कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर के परिप्रेक्ष्य में महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एंबुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, लोगों की आवागमन को नियंत्रित करने, मीडिया को सही जानकारी देने, जनपद में इंट्रीगेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने, चिकित्सा व चिकित्सा शिक्षा विभागों की इकाइयों द्वारा जनमानस को सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने, सभी औद्योगिक इकाईयों को संचालित रखने व वहाॅ काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं के समाधान तथा जनसामान्य से लगातार संवाद आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। नोडल अधिकारी महोदय द्वारा टीम-09 के सभी अध्यक्षों द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली गई।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका को जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं रा0) श्री राकेश सिंह को इस समिति में सदस्य नामित होने के कारण जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखने व उनकी नियमित समीक्षा करने तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था को नियमित रूप से लागू करने हेतु निर्देश दिये गये।
अपर जिलाधिकारी को भारत सरकार एवं राज्य सरकार के महत्वपूर्ण मुद्दों पर समन्वय स्थापित करने, भारत सरकार को प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराने, भारत सरकार के सभी पत्रों का तत्काल व यथासंभव उसी दिन उत्तर भेजना सुनिश्चित करने, अंतर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि तत्काल कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
नोडल अधिकारी महोदय ने अपर जिलाधिकारी को निगरानी समिति पर चर्चा करते हुये जरूरतमंदों को मेडिकल किट/ आयुष किट सहित समस्त आवश्यक उपकरण वितरण कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार से ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय क्षेत्रों में मेडिकल किट वितरण की स्थिति का जायजा लिया। नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में (सभी जगहों पर) मेडिकल किट का वितरण ससमय हो जाना चाहिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार को सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, सभी चिकित्सालयों में मैनपावर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, जनपद में चल रहे टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संपन्न कराने तथा आवश्यक संख्या में टीकों की आपूर्ति की व्यवस्था कराने, भारत सरकार के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से समन्वय करने, जनपद में कोरोनावायरस के संभावित एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रभावी इलाज एवं देखभाल, कोविड-19 से संबंधित चिकित्सीय व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के साथ ही आइसोलेशन वार्ड, दवाईयों एवं मास्क आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित करते हुये मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या जानते हुये उनके बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने एन्टीजन किट की उपलब्धता जानते हुये कोविड टीकाकरण के प्रतिदिन के लक्ष्य को भी पूरा करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा सभी आवश्यक दवायें समस्त निगरानी समितियों के पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिये।
बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने कहा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम द्वारा अधिक से अधिक संख्या में होम क्वारेन्टीइन तथा अस्पतालों में भर्ती मरीजों से प्रतिदिन बात की जाए तथा यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है तो तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया जाए। इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि सभी टीम 09 के अध्यक्ष पूरी तत्परता और लग्न के साथ कार्य करें।
बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
—————– अवध की आवाज आमजन की आवाज,,,,, उन्नाव समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *