Home > अवध क्षेत्र > 1 जून से मलेरिया रोग व मनाए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन

1 जून से मलेरिया रोग व मनाए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन

उन्नाव। (सू0वि0) आज माह 01 जून 2021 से मलेरिया रोग व मनाए जाने के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में एसीएमओ VBD डॉ विवेक गुप्ता की अध्यक्षता में बैठककार्याल में निर्देश दिए गए कि जन समुदाय में मलेरिया रोग के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना। मलेरिया रोग से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जन समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं मलेरिया से बचाव हेतु शीघ्र निदान एवं त्वरित उपचार पर विशेष बल देते हुए जनपद में संचार माध्यमों जैसे टी0 वी0, रेडियो, केबिल टी0वी0 प्रिंट मीडिया माइकिंग वालराइटिंग तथा अन्य साधनों द्वारा जनसमुदाय को मलेरिया से बचाव, जन समुदाय को मच्छर (वेक्टर) के प्रजनन स्थलों तथा जल पात्रों को खाली कराने जैसे कूलर पानी के टैंक गमले पशु पक्षियों के पीने के पात्र एवं निष्प्रयोग सामग्री तथा नारियल के खोल प्लास्टिक की बोतल एवं अन्य निष्प्रयोग सामग्री को समाप्त किए जाने के ब्यवहार के संबंध में अवगत कराने एवं हर रविवार -मच्छर पर बार कार्यक्रम का क्रियान्वयन अत्यंत प्रभावी ढंग से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
एसीएमओ VBD डॉ विवेक गुप्ता ने बताया कि मच्छर (वेक्टर )के प्रजनन स्थलों में एंटी लारवा छिड़काव कार्यों का पर्यवेक्षण कर उसकी रिपोर्ट नियमित रुप से जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय उन्नाव को प्रेषित करने, जनपद में रक्त पट्टिका/आर0डी0टी0 किट द्वारा मलेरिया की जांच दर (ए 0बी0 ई 0आर0) द्वारा लक्ष्य जनसंख्या का1: मासिक से काफी कम है। आशा ए0एन0एम0एवं बी0एच0डब्ल्यू0 द्वारा रोगियों के एक्टिव सर्वेक्षण कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए गतिशीलता प्रदान करने, मलेरिया रोग से बचाव उपचार एवं नियंत्रण उपायों के निगरानी कार्यों में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का भी सहयोग लिया जाएगा। प्रत्येक बी0एच0डब्ल्यू0/एच0एस0 अपने कार्य क्षेत्र में मलेरिया रोधी माह के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम चलाया जायेंगा।
कार्यक्रम को कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व्यक्तिगत स्वच्छता सैनिटाइजेशन को ध्यान में रखते हुए अपने ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव में मलेरिया रोधी माह पूरे उत्साह से आयोजित करते हुए प्रभावी कार्य करते हुए कृत कार्यवाही से जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डा0 रमेश चंद्र यादव, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ अरुण कुमार, बीसीपीएम संगीता, बीपीएम मलखान सिंह आदि लोग उपस्थित,
अवध की आवाज उन्नाव गुड्डू मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *