Home > अवध क्षेत्र > नये स्लीपर कोच लगने से यात्रियों को होगा फायदा

नये स्लीपर कोच लगने से यात्रियों को होगा फायदा

कानपुर नगर | गर्मियो की छुटिटयों के चलते लम्बी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड है। इस कारण ट्रेनों में आरक्षण के लिए मारामारी बनी रहती है। सीटो की उपलब्धता न होने के कारण यात्री अपना घूमने का प्लान तक कैंसिल कर दे रहे है और अब लगभग आधा जून भी गुजर चुका है। इस परेशानियों को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्ण किया गया है। बताया जाता है कि इसमें 100 नम्बर तक की सीटें स्वयं कन्फर्म हो जोगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ द्वारा बताया गया कि ट्रेन संख्या 12589 गोरखपुर-सिकदंराबाद से 14 जून को एक-एक स्लीपर कोच लगाया जा रहा है। इस ट्रेन में आरक्षण के लिए काफी मारामारी चल रही थी। अब नये कोच के जुडने के बाद यात्रियों की 100 नम्बर तक वेटिंग खुद ही कंपर्फ हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *