Home > अवध क्षेत्र > चोरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोेजन के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशः

चोरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोेजन के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशः

आजादी की 75वीं वर्षगाठ के आयोजन के सन्दर्भ में बनायी गयी कार्य योजना:

उन्नाव । (सू0वि0) आगामी 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 की अवधि में चोरी- चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोेजन के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में मनाये जाने वाले चोरी-चौरा शताब्दी महोत्सव को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत कार्यवाही की जाये। उन्होंने बताया कि शहीद स्मारकों के ग्रामों एवं नगर निकायों का विवरण ब्लाकवार उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। चोरी-चौरा शताब्दी समारोह तथा 15 अगस्त 2021 से आजादी की 75वीं वर्षगाठ के आयोजन के सन्दर्भ में कार्य योजना बनायी जाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर शहीद शिल्पग्राम, शहीद स्थल, शहीद स्मारक के साथ अमर शहीदों, भारत-पाकिस्तान एवं कारगिल युद्ध के अमर शहीदों हेतु निर्धारित प्रारूप में खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय से शहीद स्थल की घटना का विवरण तथा अमर शहीदों के सम्बन्ध में शहीदों का सक्षिप्त विवरण, जनपद का स्वतंत्रता आन्दोलन का कलैन्डर तैयार करने के निर्देश दिये गये है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 04 फरवरी 2021 को चोरी-चौरा शताब्दी महोत्सव मनाये जाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न ग्रामों, विद्यालयों, स्थलों से प्रातः 8ः30 बजे से प्रभात फेरी प्रारम्भ होगीं। प्रमुख शहीद स्मारक स्थलों पर प्रातः 10 बजे तक पहुचेंगी। आयोेजन को सफल बनाये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार पाण्डेय एवं सम्बन्धित क्षेत्र के नगर निकाय के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि शहीद स्थलों की साफ-सफाई, रंगाई पुताई, शहीदों के नाम की पटिट्का तथा स्मारक आदि के सामने साइन बोर्ड भी लगाये जाने के निर्देश दिये गये है। प्रभात फेरी में कोविड-19 के अनुपालन हेतु जारी शासना देश के तहत स्कूली बच्चों, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, स्काउट गाइड, समाज सेवी/स्वयं सेवी संस्थाओं आदि के वालेण्टियर्स को सम्मिलित किया जाये। उन्होंने बताया कि 04 फरवरी को ही स्वतन्त्रता सग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों, शैक्षणिक संस्थानों तथा अन्य स्थलों पर सायं 5ः30-6.00 बजे तक पुलिस बैंण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी जायेगी। सायं 6ः30 बजे से दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम किया जायेंगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास श्री जनार्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री मनीष कुमार सहित शिक्षा नगर निकाय तथा पंचायत विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
*अवध की आवाज हिंदी दैनिक समाचार पत्र लखनऊ से प्रकाशित*
*मुख्य संवाददाता गुड्डू सिंह उन्नाव*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *