Home > अवध क्षेत्र > बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र को 01 से 07 जोन में बांटा गया

बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र को 01 से 07 जोन में बांटा गया

पोलिंग पार्टियों को समय से किया गया रवानाः
उन्नाव । (सू0वि0) 162-बांगरमऊ विधानसभा उप निर्वाचन को शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से तैनात की गई पोलिंग पार्टियों को अग्निशमन दोस्ती नगर से रवाना किये जाने की स्थिति को जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द कुलकर्णी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने अग्निशमन दोस्ती नगर में पोलिंग पार्टियों की उपस्थिति एवं वी वी पैड/ ई0वी0एम0 मशीन की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति एवं अपर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह से ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पोलिंग पार्टियों की उपस्थिति को शतप्रतिशत सुनिश्चित कराया जाये, जो चुनाव कर्मी अनुपस्थित पाये जायें कारण सहित कार्यवाही की जाये। उन्होंने कार्मिक प्रभारी को निर्देश दिये कि समय से उपस्थिति दर्ज करा कर पालिंग पार्टियों को ई0वी0एम0 मशीन उपलब्ध करा कर समय से गन्तव्य की ओर रवाना किया जाये। जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की उपस्थिति सुनिश्चित कर पार्टियों को उपलब्ध कराये गये शासकीय वाहन से रवाना करायें तथा यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि जबतक पोलिंग बूथ पर पार्टियां न पहुंच जायें तब तक चिन्हांकित पोलिंग बूथों पर सम्पर्क बनाये रहें। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई धनराशि पोलिंग पार्टियों को समय से उपलब्ध करा दें।
जिलाधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को खाने-पीने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित करा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के पूरे प्रबन्ध किये जा चुके हैं।
जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने को लेकर पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है। बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र को 01 से 07 जोन में बांटा गया है, जिसमें सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/ सुपर जोनल पुलिस अधिकारी नामित किये गये हैं, यह अधिकारी अपने सुपर जोन में शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न करायेंगे। तहसील बांगरमऊ के कार्यालय भवन में कन्ट्रोल रूम स्थापित करते हुये नगर मजिस्ट्रेट उन्नाव को प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम नामित किया गया है। प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम के साथ-साथ टीम प्रभारी/ सहप्रभारी 02 नवम्बर से 03 नवम्बर तक आवंटित कार्यों को सम्पन्न कराने में बराबर सम्पर्क में रहेंगे इस हेतु जोन एवं सेक्टरवार सम्बन्धित निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों की जिम्मेदारी तय कर दी गई।
दोस्तीनगर में किसी कर्मी को किसी तरह की परेशानी न हो, इस लिये कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की काउन्टर/ जोनवार तैनाती की गई। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कर्मियों को होने वाली समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *