Home > अवध क्षेत्र > विशाल नेत्र शिविर में 806 लोग मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित

विशाल नेत्र शिविर में 806 लोग मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित

हरिओम गुप्ता
कानपुर नगर । शास्त्री नगर सिंधी काॅलोनी में भारतीय सिंधू सभा द्वारा 33वें विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर में मोतियाबंद के लिए 806 मरीजो को चयनित कर भर्ती किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेडिकल काॅलेज कानपुर की प्राचार्या डा0 आरती लाल चंदानी तथा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दोरान शिविर संयोजक इन्द्रजीत आहूजा ने बताया कि भर्ती मरीजों को क्रम संख्यानुसार आॅपरेशन हेतु जवाहर लाल रोहतगी अस्पताल भेजा जायेगा एवं आॅपरेशन के बादमरीजों की देखभाल के लिए उन्हे तीन दिन तक संत कंवरराम हाल में भती रखा जायेगी, जहां मरीजों की देखरेख सिंधू सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा की जायेगी तथा मरीजों को भोजन, औषधि, चिकि6त्सा एवं रोजमर्रा की वस्तुऐ संस्था द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेंगी। इस अवसर पर वासुदेव वासवानी, चन्द्र कुमार गंगवानी, दीपक राजानी, अशोक अगनानी, मन्द्रभान मोहनानी, राजकुमार लालवानी, धनश्याम खेत्रपाल, ओम प्रकाश बदलानी, कमलेश टहिलयानी, सुरेश ज्ञानानी, दिनेश चंदानी, चन्द्र प्रकाश खिलवानी, प्रहलाज राय पमनानी, अशो खत्री, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *