Home > अवध क्षेत्र > उन्नाव जिलाधिकारी का विभिन्न जगहों का औचक निरीक्षण

उन्नाव जिलाधिकारी का विभिन्न जगहों का औचक निरीक्षण

उन्नाव| जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार उन्नाव में लगे लाॅकडाउन एवं आरेन्ज जोन के कारण जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से काॅफी उपाय एवं तरीके अपनायें जाने के लिये जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बराबर बैठके करके निर्देश जारी कर रहें। खासकर रेडजोन ऐरिया में आम जनमानस में किसी प्रकार की कठनाई न हो जिला स्तरीय अधिकारियों को क्षेत्र वार जिम्मेदारी तय करके दी जा रही संविधाओं का क्रियान्वयन कर रहें है।
जिलाधिकारी जब से जनपद में लाॅकडाउन लगा है नियमित बैठके एवं स्थलीय निरीक्षण बराबर कर रहे ,उसी के क्रम में आज पुलिस आधीक्षक विक्रान्त वीर के साथ थाना सोहरामऊ क्षेत्र के बनी बार्डर सीमा को चेक किया। ड्यूटी ‌पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये गये कि आम जनमानस को लाॅकडाउन का कडाई से पालन कराया जाये, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिलाया जाये, जिन पुलिस कर्मियों के पास हैण्ड ग्लब्स, मास्क तथा सुरक्षा के उपकरण नही थे उन्हे उपलब्ध कराये गये।
श्याम लाल इण्टर काॅलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर में भोजन की व्यवस्था तथा रखे गये लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली। उन्नाव नगर में स्थापित उन्नाव मेडिकल सेन्टर कब्जा खेडा का निरीक्षण किया। उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की पूरी व्यवस्था इस अस्पताल में सुनिश्चित करा ली जाये तथा कोविड-19 के तहत क्वारंटाइन सेन्टर तैयार किये गये अन्य सेन्टरो की विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *