Home > अवध क्षेत्र > तीन सितम्बर को घोषित किया जाये व्यापारी दिवस: भगवती

तीन सितम्बर को घोषित किया जाये व्यापारी दिवस: भगवती

शिवराज
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौंपा
सीतापुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला/यक्ष भगवती गुप्ता के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के मा/यम से सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगों पर /यान देते हुए उन पर तत्काल /यान देने की मांग की गयी। ज्ञापन में प्रमुख रूप से यह मांग की गयी कि डीजल, पेट्रोल, गैस व अल्कोहल की बढ़ी हुयी कीमतों को देखते हुए इन्हें जीएसटी के दायरे में शामिल किया जाए तथा जीएसटी की अधिकतम दर 18 प्रतिशत रखी जाए। बहुराष्ट्रीय कम्पनियोें को खुदरा व्यापार में कतई सीधा प्रवेश न दिया जाए तथा ईकामर्स कम्पनियों पर नकेल कसी जाए ताकि खुदरा व्यापार जिन्दा रह सके। ज्ञापन में यह भी मांग की गयी कि 3 सितम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारी दिवस घोषित किया जाए तथा सभी राज्यों के जिलाधिकारियों के द्वारा व्यापारियों को सम्मानित किया जाए। भारतीय करंेसी रूपये के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए मांग की गयी कि इस विचार किया जाए कि देश किस दिशा में जा रहा है तथा यह आगाह किया गया कि देश की अर्थव्यवस्था से खिलवाड़ न किया जाए। इस अवसर पर जिला उपा/यक्ष अब्दुल कय्यूम अंसारी, विधानसभा अ/यक्ष हाजी शकील खां, निरंकार गुप्ता, चंचल श्रीवास्तव, पे्रमशंकर गुप्ता, जगदीश लोधी, रितेश गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, सोनू गुप्ता, प्रतीक जिंदल, गौरव श्रीवास्तव, बब्लू चैधरी राजू मिश्रा, सरदार सतनाम सिंह, ब्रजेश अस्थाना, सुनील टण्डन, मुन्ना रिजवी, मनीष अरोड़ा, मुकेश गुप्ता, विपिन पाण्डेय, रामकुमार, राजू मिश्रा, कुलदीप सिंह, मुन्ना खाॅ, अनूप गुप्ता, मोनू गुप्ता, गुडडू नाग, विशाल गुप्ता, विनय गुप्ता, विशाल गुप्ता, राम बहादुर, राजीव वाधवानी सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *