Home > अवध क्षेत्र > थाना लहरपुर में समाधान दिवस का आयोजन

थाना लहरपुर में समाधान दिवस का आयोजन

सीतापुर । थाना लहरपुर में समाधान दिवस के अवसर पर श्री प्रभाकर चौधऱी पुलिस अधीक्षक सीतापुर महोदय द्वारा जनता की समस्याओ को सुन गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्याओ के निस्तारण हुते सम्बन्धित को आदेेशित किया तथा कुछ मामलो में टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक सीतापुर महोदय द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06-10-2018 को अभियुक्त रंजीत पुत्र रामकुमार उम्र 26 वर्ष निवासी बसेती थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर के विरूद्घ उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही की गई । अभियुक्त रंजीत पुत्र रामकुमार उपरोक्त के विरूद्ध थाना इमलिया सुल्तानपुर में पूर्व से हत्या, मारपीट,गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त रंजीत के अपराधिक कृत्यो से आम जनता का कोई भी व्यक्ति इसके विरूद्ध गवाही देने व एफआईआर लिखवाने का साहस नही करता तथा क्षेत्र की जनता में भय व आतंक व्यप्त है । अतः अभियुक्त  रंजीत पुत्र रामकुमार उम्र 26 वर्ष निवासी बसेती थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर के विरूद्घ उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *