Home > अवध क्षेत्र > स्टाम्प अधिकारी ने बिसवां जाकर की जांच

स्टाम्प अधिकारी ने बिसवां जाकर की जांच

 शिव राज़ सिंह 
सब रजिस्टार के ट्रान्सफर पर अड़े अधिवक्तों ने दिया लिखित ज्ञापन
बिसवां सीतापुर। सब रजिस्ट्रार आफिस बिसवां में बार संघ सचिव के साथ हमले एवं लूट की घटना के विरोध में कलमबंद हड़ताल लगातार जारी है। सब रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्री का काम अधिवक्ताओ के विरोध के चलते बिल्कुल बंद हो गया है। जिससे जहां एक ओर रजिस्ट्री नही होने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसकी सूचना मिलते ही एवं समाचार में उक्त प्रकरण उजागर होने के कारण आईजी स्टाम्प सीतापुर को तहसील बिसवां आना पड़ा। आए आईंजी स्टाम्प के अनुरोध पर बार अ/यक्ष अनिल सक्सेना, बार सचिव कमल गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण सब रजिस्ट्रार ऑफिस बिसवां गए। आईंजी स्टाम्प ने अधिवक्ताओ से रजिस्ट्री का काम शुरू करने की बात कही। जिसका एक सुर में सभी अधिवक्ताओ ने जमकर विरोध करते हुए कहा कि सब रजिस्टर बिसवां का जब तक ट्रांसफर नही हो जाता तब तक रजिस्ट्री का काम नहीं शुरू होगा। इतना ही नहीं सभी अधिवक्ताओ ने सीतापुर से आए स्टाम्प अधिकारी के सामने सब रजिस्ट्रार बिसवां की भ्र्टाचार पूर्ण एवं अमर्यादित कार्यशैली का खुलासा करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई। साथ ही साथ सब रजिस्ट्रार बिसवां के तत्काल ट्रांसफर की प्रमुख रूप से मांग की। स्टाम्प अधिकारी सीतापुर ने अधिवक्ताओ से सब रजिस्ट्रार के ट्रांसफर हेतु कार्यवाही करने के लिए लिखित में ज्ञापन मांगा जो अधिवक्ताओ ने दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *