Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > सीएम योगी के दूसरे दीपोत्सव पर अयोध्या में हुआ शिखर मंथन

सीएम योगी के दूसरे दीपोत्सव पर अयोध्या में हुआ शिखर मंथन

बी.एन पाण्डेय
फैजाबाद। दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम।कोरिया की फर्स्ट लेडी होंगी दीपोत्सव की मुख्य अतिथि। सीएम योगी के साथ साथ प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक व बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन भी दीपोत्सव में होंगे शरीक।दीपोत्सव तैयारी बैठक में मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे के साथ डीजीपी ओपी सिंह अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के साथ कई प्रमुख सचिव भी रहे मौजूद। मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे का बयान।दीपोत्सव के दिन मुख्य रूप से होंगे 6 कार्यक्रम। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक साकेत महाविद्यालय से निकलेगी शोभायात्रा।भगवान राम के जीवन वृत्त पर निकलेगी झांकियां। 3:15 से 4 बजे तक रानी हो के स्मारक विस्तारीकरण का होगा शिलान्यास। रानी हो के स्मारक पर होगी श्रद्धांजलि सभा। 4 से 4:30 बजे तक भगवान राम व सीता पुष्पक विमान से रामकथा पार्क में होंगे अवतरित। सीएम योगी प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन व कोरिया की फर्स्ट लेडी करेंगी स्वागत। होगा राज्याभिषेक। 4:45 से 5:45 तक रामकथा पार्क में सीएम योगी प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन व कोरिया की फर्स्ट लेडी का होगा उद्बोधन। 6:15 से 6:45 तक होगी मां सरयू की आरती।सीएम योगी के साथ सभी अतिथि करेंगे आरती।6:45 से 7:30 बजे तक होगा दीपोत्सव कार्यक्रम।सीएम योगी राम की पैड़ी पर करेंगे दीप प्रज्वलित होगा |  वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास । तीन लाख दिए जलाए जाएंगे । 
डीजीपी ओपी सिंह का बयान
अयोध्या में हो रहा है अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फेस्टिवल। इवेंट को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम। सुरक्षा कवच में रहेगी अयोध्या। सुरक्षा से कोई समझौता नहीं।व्यवसायिक दक्षता दिखाते हुए सुरक्षा के इंतजाम।उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए चुनौती। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि उसी दिन लखनऊ में वनडे मैच भी है लेकिन सुरक्षा से कहीं भी कोई समझौता नहीं किया जाएगा | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *