Home > अवध क्षेत्र > उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष छः माह का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री ने की प्रेस वार्ता

उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष छः माह का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री ने की प्रेस वार्ता

केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं में प्रदेश एवं जनपद की उपलब्धियों के विषय में दी विस्तारपूर्वक जानकारी
सीतापुर। (सू0वि0) उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष छः माह का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार सीतापुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश तथा जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं में प्रदेश एवं जनपद की उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक बताया। प्रदेश सरकार की गत साढ़े चार साल की उपलब्धियों के विषय में बताते हुये मा0 प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धान्त पर कार्य कर रही है। समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सभी का उद्देश्य है। सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं के केन्द्र बिन्दु में महिलाएं, किसान, बुजुर्ग एवं बच्चे है, जिनमें सतत उत्थान के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। सतत विकास के लिये सहयोग हेतु अधिकारीगणों, समाज के सभी वर्गों के लोगों एवं पत्रकार बन्धुओं का उन्होेंने आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2017 से सुशासन की शुरूआत हुयी है और उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की ओर निरन्तर अग्रसर है। 
मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि सरकार बनते ही किसान ऋण मोचन योजना का शुभारम्भ किया गया, जिसके अन्तर्गत प्रदेश के 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ के ऋण माफ किये जा चुके हैं। गन्ना किसानों को 1.43 लाख करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया तथा 476 लाख मी0 टन चीनी का रिकार्ड उत्पादन के अतिरिक्त खाण्डसारी इकाइयों को निःशुल्क लाइसेंस भी दिया गया है। कोरोना आपदा के समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन का वितरण कराया गया तथा राशन कार्ड पोर्टिबिलिटी को पूरे प्रदेश में लागू किया। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति में निरन्तर सुधार हो रहा है तथा अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। सभी जिलों में मेडिकल कालेज स्थापित किये जाने की योजना से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में निरन्तर सुधार सम्भव हो सकेगा। 
मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 9 लाख 36 हजार बेटियां लाभान्वित की जा चुकी हैं जिसे दिसम्बर माह तक 12 लाख किये जाने का लक्ष्य है। मिशन शक्ति के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बन की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं तथा महिला सशक्तिकरण के लिये 10 लाख स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 01 करोड़ महिलाओं को रोजगार दिया जा चुका है। प्रदेश की इफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं में गुणात्मक सुधार की दिशा में प्रयास जारी हैं। 05 इंटरनेशलन एयरपोर्ट सहित अनेक एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य किये जा रहे हैं जिससे नये निवेश आने से व्यापक रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेगे। हर घर बिजली योजना के अन्तर्गत हर गांव, हर मजरे, हर घर तक बिजली पहुंचानें का कार्य किया जा रहा है। मा0 प्रभारी मंत्री ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन की राशि को 300 से बढ़ाकर 500 प्रतिमाह करने तथा पूरी पारदर्शिता के साथ पेंशन वितरण कराये जाने का कार्य भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में निराश्रित बच्चों को सहारा दिया गया है। 
वर्तमान जनप्रिय सरकार द्वारा विगत साढ़े चार वर्षों में जनपद में भी विभिन्न विकास कार्य कराये गये हैं। जनपद-सीतापुर में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सामान्य वर्ग शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत 5179 लाभार्थियों, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 1442 लाभार्थियों, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 11601 लाभार्थियों, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं समान्य वर्ग पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 40784 लाभार्थियों, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं समान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 82786 लाभार्थियों, अत्याचार से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता योजना के अन्तर्गत 4134 लाभार्थियों, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 298665 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। जनपद-सीतापुर में दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (पेंशन योजना) के अन्तर्गत 71386 लाभार्थियों, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण अनुदान योजना के अन्तर्गत 2267 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। जनपद-सीतापुर में निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) के अन्तर्गत 282877 विधवाओं को पेंशन का लाभ दिया गया। जनपद-सीतापुर में 1547 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत 525171 शौचालयों का निर्माण एवं 512 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य कराया गया। जनपद-सीतापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 20233 लाभार्थियों को आवास का लाभ दिया गया तथा मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के अन्तर्गत 63 परियोजनाओं के सापेक्ष 42 परियोजनाओं का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। जनपद-सीतापुर में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 40,3767 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा चुका है। जनपद-सीतापुर में गोवंशीय महिषवंशीय पशुओं की इयरटेगिंग योजना के अन्तर्गत 924095 पशुओं का इयरटेगिंग किया गया। राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के अन्तर्गत 82332 पशुओं की व्यवस्था की गयी। जनपद में संचालित 14 काजी हाउसों में 133 गोवंश संरक्षित हैं तथा 13775 संरक्षित गोवंश के सापेक्ष 25582 गोवंश संरक्षित किये गये है। 2995003 पशुओं का चिकित्साकरण, 856802 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान तथा 8583013 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। जनपद-सीतापुर में उज्जवला योजना के अन्तर्गत 507401 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जा चुके हैं, अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के अन्तर्गत 3452382 लाभार्थियों को लाभ दिया गया, आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अन्तर्गत जनपद में 8719 राशन कार्ड/14124 यूनिट जारी किये गये जिसमें नगरीय क्षेत्रों में 162 राशन कार्ड/455 यूनिट जारी किये गये तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह अप्रैल 2020 से नवम्बर 2020 तक 26700879 यूनिटों पर 133504.395 मी०टन खाद्यान्न की मात्रा तथा 6770.26 मी0 टन चने की मात्रा निःशुल्क वितरित कराया गया। जनपद-सीतापुर में 850 हैंण्डपम्पों को अधिष्ठापित किया गया तथा ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत 20 पेयजल योजना पूर्ण कर संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। जनपद-सीतापुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत वर्ष-2017-18 में 6730587, 2018-19 में 8080188, 2019-20 में 9332680 एवं 2020-21 में 13989175 मानव दिवस सृजित किये गये। जनपद-सीतापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 199899 पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया गया एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 597 पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद-सीतापुर में 2017-18 से अब तक विभिन्न राजमार्गों के अन्तर्गत 2709 कार्य कराये गये। जनपद, तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति ग्रामीण, तहसील मुख्यालय, जनपद मुख्यालय में क्रमशः 18.00, 21.00 तथा 24.00 घण्टे हो गयी है, ग्रामों के ऊर्जीकरण के अन्तर्गत अवशेष कुल 7874 मजरों में विद्युतीकरण कर जनपद-सीतापुर के समस्त मजरों तक बिजली पहुंचाई गयी, निर्गत विद्युत संयोजन (सौभाग्य योजना सहित) के अन्तर्गत 2.39 लाख उपभोक्ता नियमित विद्युत संयोजन से लाभान्वित हो रहे है, उजाला योजना के अन्तर्गत 287960 ऊर्जादक्ष एल0ई0डी0 बल्बों का वितरण किया गया। जनपद-सीतापुर में 2190872 बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं 1846887 बच्चों को निःशुल्क यूनीफार्म वितरण किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद-सीतापुर में 5499 समूहों का गठन किया गया, जिसमें 60489 आच्छादित सदस्यों की संख्या है तथा 2467 समूहों को आर०एफ० दिया गया एवं 905 समूहों को सी०आई०एफ० दिया गया है तथा 995.5 लाख धनराशि समूहों को प्राप्त हुई।
प्रेसवार्ता के दौरान मा0 सांसद सीतापुर श्री राजेश वर्मा, मा0 विधायक मिश्रिख श्री रामकृष्ण भार्गव, मा0 विधायक महोली श्री शशांक त्रिवेदी, मा0 विधायक बिसवां श्री महेन्द्र सिंह यादव, मा0 विधायक लहरपुर श्री सुनील वर्मा, जिलाध्यक्ष श्री अचिन मेहरोत्रा, जिला उपाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री हरिशंकर लाल शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं मीडिया बन्धु उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *