Home > अवध क्षेत्र > स्वास्थ्य विभाग की सलाह और मेडिकल किट से आसान होगी चुनाव ड्यूटी

स्वास्थ्य विभाग की सलाह और मेडिकल किट से आसान होगी चुनाव ड्यूटी

मतदान में लगे कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग देगा दवा की किट
सीतापुर। चुनाव ड्यूटी करने जा रहे हैं तो स्वास्थ्य को लेकर आपको बहुत परेशान होने की नहीं बल्कि पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग आपके साथ रहेगा। इसको लेकर विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव ड्यूटी पर जाने से पूर्व कर्मचारी की कोरोना जांच तो की ही जाएगी, साथ ही दवाओं की एक किट भी दी जाएगी। इस किट में सर्दी, बुखार, जुकाम, उल्टी-दस्त के दवाओं के साथ ही ओआरएस का पैकेट भी होगा। स्वास्थ्य विभाग की सलाह और मेडिकल किट से आप आसानी से ड्यूटी पूरी कर सकेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डाॅ. मधु गैरोला ने बताया कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी चल रही हैं। चुनाव आयोग ने गाइड लाइन जारी की है कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने वाले पीठासीन अधिकारी और कर्मियों के लिए कोरोना जांच हो और बीमारी से निवारण के लिए दवा की किट दी जाए। किट में बदन दर्द, सिर दर्द, बुखार, जुकाम, एलर्जी एंटीबायोटिक, उल्टी.दस्त, पेट दर्द, पेट में जलन और सांस फूलने से बचने की दवा होगी। सभी दवा की किट पर कोविड कमांड कंट्रोल रूम के नंबर भी लिखवाए जाएंगे, ताकि कोई भी समस्या होने पर फौरन स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन से संपर्क किया जा सके। यह किट मतदान ड्यूटी पर जाने से पूर्व चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को वितरित की जाएगी।
सनद रहे कि जिले की सभी विधान सभा सीटों पर चौथे चरण के तहत आगामी 23 फरवरी को मतदान होना है। मतदान से पूर्व ही तमाम तैयारियों में अधिकारियों और कर्मचारियों का जुटना पड़ता है। सीएमओ ने कहा चुनाव के कार्य में जुटे सभी अधिकारियों कर्मचारियों को चाहिए कि वह कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करें। कोशिश करें कि ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनी रहे और मास्क से मुंह व नाक को अच्छी तरह से ढके रहें, मास्क को मुंह व नाक से हटने न दें। समय-समय पर साबुन-पानी से हाथ धुलते रहें। यदि हाथ धोना संभव न हो तो सेनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा इन सभी को व्यवहार में लाने से काफी हद तक कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।

पिंकी सिंह ब्यूरो चीफ अवध की आवाज सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *