Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर शहर में ई रिक्शा चालकों पर,जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक को लेकर रिक्शा चालक अपनी समस्याओं के लिए आर एम पी इंटर कालेज के सामने ग्रास फार्म पर, इकठ्ठा हुए

सीतापुर शहर में ई रिक्शा चालकों पर,जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक को लेकर रिक्शा चालक अपनी समस्याओं के लिए आर एम पी इंटर कालेज के सामने ग्रास फार्म पर, इकठ्ठा हुए

सीतापुर। सीतापुर शहर में ई रिक्शा चालकों पर,जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक को लेकर रिक्शा चालक अपनी समस्याओं के लिए आर एम पी इंटर कालेज के सामने ग्रास फार्म पर, इकठ्ठा हुए। पीड़ित चालकों ने संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू,किसान मंच प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह,सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरु पाल सिंह से संपर्क कर उन्हें अपनी पीड़ा से अवगत कराया! आपसी विचार-विमर्श के बाद मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन से बात की गई! जिसमें कई निर्णय हुए!ई रिक्शा चालकों ने अपनों के बीच एक संगठन स्थापित करने,विशेष परिस्थितियों के अलावा चार से अधिक सवारी न बिठाने,बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के रिक्शा न चलाने,शहर के चौराहों पर बेमतलब इकठ्ठा होकर जाम न लगाने के साथ सवारियों के लिए आपस में प्रतिद्वंद्विता से बचने का निर्णय लिया गया!साथ ही उपस्थित सभी ई रिक्शा चालकों ने कल दस बजे इसी ग्रास फार्म पर इकट्ठा होकर उपरोक्त निर्णयों पर अमल के लिए,संगठन निर्माण के साथ लिखित रुपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया। समस्याओं से निजात हेतु उपस्थित रिक्शा चालकों ने संयुक्त किसान मोर्चा पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए हमेशा किसानों का साथ देने का निर्णय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *