Home > अवध क्षेत्र > सिधौली, गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर गरीब किसान कल्याण मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन कृषि विभाग विभाग द्वारा किया गया।

सिधौली, गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर गरीब किसान कल्याण मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन कृषि विभाग विभाग द्वारा किया गया।

संवाददाता सत्यपाल सिंह
सिधौली-सीतापुर । आज दिनांक 25/09/2021को विकास खंड सिधौली परिसर मे गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर गरीब किसान कल्याण मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माननीय प्रमुख क्षेत्र पंचायत सिधौली श्री राम बक्स रावत विशिष्ठ माननीय मंडल अध्यक्ष अटरिया कौशलेश भारती जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे भूमिसंरक्षण अधिकारी सीतापुर श्री राजित राम विषय वस्तु विशेषज्ञ सिधौली अनुभव त्रिवेदी प्रभारी खंड विकास अधिकारी सिधौली एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि योगेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे ।कृषि विज्ञान केंद्र अम्बरपुर के वैज्ञानिक श्री विनोद कुमार सिंह एवं अमरनाथ सिंह ने कृषको को कृषि एवं जैविक खेती की जानकारी दी। कार्यक्रम मे कृषि विभाग से 2 कृषको को फार्म मशीनरी बैंक पर 80 % अनुदान पर लाभान्वित कृषको को एवं पांच कृषको को बैटरी चलित स्प्रेयर मशीन 50% अनुदान पर दी गई। अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से खाते मे भेजी जायेगी। कार्यक्रम मे कृषि विभाग द्वारा माननीय अतिथियो के कर कमलो से सरसो की 48 एवं मसूर की 49 मिनीकिट निशुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम मे कृषि विभाग से लाभ पाने वाले 25 कृषको को प्रमाण पत्र माननीय अतिथियो के कर कमलो से वितरित किए गए। कार्यक्रम मे विकास के कोने- कोने से लगभग 550 कृषक भाई बहनो द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम मे कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक कुलदीप कुमार, अमित कुमार यादव, बृजकिशोर, कौशल किशोर, एटीएम गोविंद प्रकाश, राम धार सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम तहसील सिधौली के समस्त विकास खंडो मे आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *