Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर में उक्त योजना के अन्तर्गत संचालित पाठ्यक्रमों एवं योजना के प्रचार प्रसार से संबंधित कार्यशाला/संगोष्ठी का आयोजन किया गया

सीतापुर में उक्त योजना के अन्तर्गत संचालित पाठ्यक्रमों एवं योजना के प्रचार प्रसार से संबंधित कार्यशाला/संगोष्ठी का आयोजन किया गया

सीतापुर। (सू0वि0) जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-सिविल सेवा परीक्षा, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0, आर0ओ0/ ए0आर0ओ0 इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण के व्यापक प्रचार प्रसार एवं अधिक से अधिक संख्या में छात्र/छात्राओं को प्रश्नगत योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के दृष्टिगत दिनांक 12.12.2023 को कालेज/संस्थाओं क्रमशः पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीतापुर, हिन्दू कन्या इण्टर कालेज, सीतापुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सीतापुर में उक्त योजना के अन्तर्गत संचालित पाठ्यक्रमों एवं योजना के प्रचार प्रसार से संबंधित कार्यशाला/संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित डिग्री/इण्टर कालेज के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, शिक्षक, उक्त संस्था के छात्र/छात्राएं तथा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रभारी एवं कोर्स को-ऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।
उक्त कार्यशाला/संगोष्ठी में विस्तारपूर्वक मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत संचालित पाठ्यक्रमों, कोचिंग कक्षाओं, लाइब्रेरी की सुविधा, संबंधित योजना के जनपद के यू-ट्यूब चैनल आदि तथा संगोष्ठी में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं की जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का समाधान किया गया। इच्छुक छात्र एवं छात्राएं अपना पंजीकरण कराकर कोचिंग कक्षाओं में अध्ययन कर सकते है। विशेष रूप से आगामी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 परीक्षा हेतु संचालित होने वाली निःशुल्क विशिष्ट बैच में प्रवेश पाने हेतु छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दी गयी। उक्त योजनान्तर्गत संचालित होने वाली कोचिंग कक्षाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है तथा उक्त योजना से संबंधित पैम्फ्लेट आदि वितरित किये गये, जिससे अधिक से अधिक संख्या में छात्र एवं छात्राएं अपना पंजीकरण कराकर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से लाभान्वित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *