Home > अवध क्षेत्र > डीएम व एसपी ने बदलेपुरवा गांव का किया औचक निरीक्षण

डीएम व एसपी ने बदलेपुरवा गांव का किया औचक निरीक्षण

जनपद में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए: डीएम

कन्नौज। सभी प्रधान व सचिव अपने-अपने ग्रामों में चयनित अस्थायी आश्रय स्थल को सैनेटाइज कराना सुनिश्चित करें। ड्यूटी पर तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क एंव ग्लव्स मुहैया कराये जाएं। उक्त निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ संयुक्त रूप से ग्राम बदलेपुर्वा का औचक निरीक्षण करते हुये उपस्थित नोडल अधिकारी एंव मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। उन्होनें ग्राम बदलेपुर्वा में नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी पर तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी कन्नौज को नियमित रूप से ग्राम वासियों पर नजर रखते हुये यह निर्देश दिये कि आशा, एएनएम द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ आदि की समस्या हो तो उसे तत्काल संज्ञान में लेते हुये आवश्यक जांच एंव औषधि उपलब्ध कराते हुये उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाये। जिलाधिकारी ने ग्राम बदलेपुर्वा में ड्युटी पर तैनात आशा बहु बिन्दा से ग्राम में खांसी, बुखार आदि के संबंध में जानकारी की, जिसमें आशा द्वारा बताया गया कि ग्राम में 4 लोग मामूली सर्दी, खांसी, बुखार से पीढ़ित है। जिसमें से महिला ज्योति को खांसी एंव बुखार 3 दिन से आ रहा है। इस पर उन्होनें तत्काल उन 4 व्यक्तियों को औषधि उपलब्ध कराते हुये यदि बुखार न उतरे तो तत्काल कोरोना की जांच कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
श्री मिश्र ने आशा बहु बिन्दा की ग्लव्स एंव मास्क की उपलब्धता में कमी बताये जाने पर उन्होनें स्वयं अपने पास सुरक्षित रखें, ग्लव्स एंव मास्क मौके पर उपलब्ध कराते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोरोना संक्रमित ग्राम में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को ग्लव्स एंव मास्क तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होनें ग्राम प्रधान को ग्राम में ब्लीचिंग पाउडर एंव चूना आदि से ग्राम को सैनेटाइज कराये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होनें गैस एंव बैंक से संबंधित सुविधाओं को ग्राहक सेवा केन्द्र एंव सूची के अनुसार गैस ग्राम में उपलब्ध कराये जाने हेतु संबंधित थानाध्यक्ष एंव उपजिलाधिकारी को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *