Home > अवध क्षेत्र > सहायक विकास अधिकारी द्वारा बिना निरीक्षण किए लगाई गई ,

सहायक विकास अधिकारी द्वारा बिना निरीक्षण किए लगाई गई ,

ब्लॉक अधिकारियो पर खबर का असर नही होता दिखाई दे रहा
सिधौली-सीतापुर। विकास खंड सिधौली अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरिया मे सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य अधूरा पडा है। भुगतान हो गए कार्य पूरा नही हुआ। बस बाहर से रंगाई पुताई करा कर पैसा निकाल लिए है। जबकि सामुदायिक शौचालय टाइल्स व वाटर सप्लाई का भुगतान दिसम्बर माह मे किया जा चुका है।ग्राम पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार द्वारा सामुदायिक शौचालय रखरखाव हेतु जय दुर्गा स्वयं सहायता समूह 14/08/2021 को भुगतान कर दिया है। शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण नही तो रखरखाव किसका और कैसे ।ग्राम पंचायत सदस्य सत्यपाल सिंह ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत संख्या 40015421045974 है। जिसकी जांच रिपोर्ट आख्या मे जांच अधिकारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)सिधौली-सीतापुर के द्वारा बिना निरीक्षण किए जांच रिपोर्ट 26/8/2021 को सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद स्वयं सहायता समूह हैण्ड ओवर और भुगतान कियागयाहै। विकास खंड सिधौली के अधिकारी द्वारा शिकायत के निस्तारण के संबंध मे शिकायत कर्ता से कोई संपर्क व बयान नही लिए जाते है। नियमानुसार शिकायत निस्तारण करते समय शिकायत कर्ता लिखित बयान लेने चाहिए। अपने कार्यालय पर बैठकर शिकायत निस्तारण कर दिया जाता। आज दिनांक 28/08/2021 को पंचायत सचिव ब्रजेश गौतम के द्वारा आज कार्य को आनन फानन मे लीपा पोती करने मे जुटे रहे है। लगातार चार दिन तक शौचालय कार्य चलता रहा और कोई ब्लॉक स्तर अधिकारी मौके पर जांच करने नही गया ।यहा तक ब्लॉक अधिकारीगण फोन नही रिसीव करते है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि सबंधित पंचायत सचिव पर ब्लॉक अधिकारीगणों के संरक्षण के कारण पंचायत सचिव पर कोई कार्रवाई नही हुई। जबकि वाट्सप और ट्विटर के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय सीतापुर व जिला पंचायत राज अधिकारी सीतापुर को दी गई थी। आज तक ना ही कोई जांच हुई व संबंधित सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *