Home > अवध क्षेत्र > प्रदेश अध्यक्ष के नेत्रत्व में सैकड़ो किसान तहसील प्रांगण में डटे धरने पर ।

प्रदेश अध्यक्ष के नेत्रत्व में सैकड़ो किसान तहसील प्रांगण में डटे धरने पर ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / तहसील के ग्राम उत्तरध्वौना में स्थित भूमि घाटा संख्या 271 रकबा 3.02 हेक्टेयर में दलितों के हुए पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे को हटवाए जाने के बाबत भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर तहसील प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के साथ ही उपजिलाधिकारी की मनमानी और कोरे आश्वासन के विरोध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामराखन मौर्य ने 3 नवंबर से मिश्रित तहसील प्रांगण में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल शुरू कर देने की चेतावनी दी थी । साथ ही इसके समन्यवित शिकायत निवारण प्रणाली उत्तर प्रदेश संदर्भ संख्या 400154 23072 303 पर भी शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की थी । आपको बता दें कि पूर्व में दिए गए ज्ञापन के आधार पर आज प्रदेश अध्यक्ष के नेत्रत्व में संगठन के सभी पदाधिकारी और क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने तहसील प्रांगण में अपना पाण्डाल लगाकर धरना शुरू कर दिया है । तहसील प्रशासन के सम्बंधित अधिकारियों का बिरोध करते हुए पट्टे की भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटवाए जाने की मांग कर रहे है । इस मौके पर संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार , प्रवक्ता अमरेन्द्र प्रताप सिंह , जिलाध्यक्ष सीतापुर रामसिंह , जिला संगठन मंत्री सत्येन्द्र बाजपेई , तहसील अध्यक्ष श्यामलाल प्रेमी , जिलाउपाध्यक्ष छोटेलाल गौतम , तहसील अध्यक्ष महिला मोर्चा सरलादेवी , तहसील प्रभारी सिधौली खुन खुन शर्मा आदि के साथ ही सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय किसान धरने पर डटे हुए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *