Home > अवध क्षेत्र > पीईटी (PET) परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने की बैठक।

पीईटी (PET) परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने की बैठक।

24 अगस्त को दो पालियों में होगी परीक्षा, जनपद में बनाये गए हैं 56 परीक्षा केंद्र।
परीक्षा में लगे सभी संबंधित अधिकारियों को बताए गए जरूरी निर्देश।
परीक्षा केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश।
सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा आयोजित कराये जाने के दिये निर्देश।
सीतापुर। (सू0वि0) जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीईटी (PET) परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग की मंशा के अनुसार निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा संपन्न करायी जाय। उन्होंने परीक्षा को पूर्ण शुचिता, निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराये जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी के कहा कि कोविड गाइडलाइंस के अनुसार सभी व्यवस्थाएं परीक्षा केंद्र पर हों तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। परीक्षा केंद्रों पर समस्त आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण करने के भी जिलाधिकारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सतर्क व सक्रिय रहें। सभी संबंधित अधिकारी व व्यवस्थापक अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह समझ लें और उस सम्बन्ध में पूरी तैयारी कर लें।
डीडीयू राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीतापुर के अस्टिस्टेंट प्रोफेसर एवं पीईटी परीक्षा हेतु डिस्ट्रिक्ट मैनेजर डा. राजीव द्विवेदी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से परीक्षा के आयोजन सम्बंधित दिशा निर्देशों को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने परीक्षा के संदर्भ में स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेटों, केंद्राध्यक्षों और अन्य संबंधित अधिकारियों को आयोग द्वारा विभिन्न विषयों पर जारी सभी जरूरी दिशा-निर्देशों से अवगत भी कराया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि वे कक्ष-निरीक्षकों को सभी जरूरी निर्देशों से अवगत करा दें, ताकि परीक्षा में कोई चूक न होने पाए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बंधित अधिकारी एवं केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *