Home > अवध क्षेत्र > दो लाख की अवैध शराब के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

दो लाख की अवैध शराब के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

सुल्तानपुर,  (वेबवार्ता)। थाना धम्मौर पुलिस एवं स्वाट की संयुक्त टीम ने सात अबैध शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दो लाख की अवैध शराब बरामद किया है। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन पर थाना धम्मौर पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें संतोष कुमार यादव, जवाहरलाल जायसवाल, अश्विनी उपाध्याय,आफताब जिलानी, विजय बहादुर, प्रदीप शामिल है। अलग-अलग स्थानों से छापेमारी के दौरान उनके कब्जों से अवैध नकली देशी शराब पावर हाउस ब्रान्ड (मसालेदार) कुल 62 पेटियों में 2790 पौवा (क्वार्टर) कीमती लगभग 2 लाख 25 हजार रुपये तथा नकली शराब बनाने की सामग्री व उपकरणदृक्यू0आर0 कोड 350, लेबिल 400, रंग 2 शीशी, खाली पौवा प्लास्टिक 225, ढक्कन 220, अपमिश्रित संदिग्ध एल्कोहल (पीपा में 10 ली0), हाफ ड्रम प्लास्टिक 1, मग प्लास्टिक 2, कीप 2, पानी का पीपा प्लास्टिक 2 आदि बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि संतोष कुमार यादव, जवाहर लाल जायसवाल, संगम लाल, अश्विनी उपाध्याय, आफताब जिलानी को थाना कोतवाल देहात क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दलापुर के पास से 18 जून को एल्कोहल भरी हुई डीसीएम व ट्रेलर पलट गयी थी, जिसमें लगभग 12 लाख रूपये कीमत का अवैध एल्कोहल भरा हुआ था। इस डीसीएम को वाहन चालक नसीब पुत्र दयानन्द निवासी सफी चैरासी गोहाना सोनीपत हरियाणा चला रहा था। पकड़े गए चालक ने पुलिस को बताया कि उस डीसीएम वाहन में हम पांचो लोग सहित हमारे अन्य साथी अंगद सिंह, रीशु सिह, राजेश जायसवाल निकटवर्ती गांव ग्राम पकड़ी ले जा रहे थे। वाहन पलट जाने पर हम सभी लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *