Home > अवध क्षेत्र > पर्यटक स्थल नैमिषारण्य में पर्यटक थाना बनाने का भेजा गया प्रस्ताव

पर्यटक स्थल नैमिषारण्य में पर्यटक थाना बनाने का भेजा गया प्रस्ताव

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / अट्ठासी हजार ऋषि मुनियों की पावन तपो भूमि नैमिषारण्य एकीकृत पर्यटन के रूप घोषित हो चुका है । विकास परिषद व्दारा नैमिष का कायाकल्प किया जा रहा है । यहां पर आने वाले पर्यटकों की पूर्ण सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र व्दारा नैमिषारण्य धाम में “पर्यटक थाना” बनाये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है । प्रदेश शासन द्वारा थाना बनाये जाने की स्वीकृति प्राप्त होने तक नैमिषारण्य में अस्थायी “पर्यटक पुलिस चौकी” का व्यवस्थापन करते हुए पुलिस कर्मियों की नियुक्ती अग्रिम आदेश तक की गई है । प्रभारी पर्यटक पुलिस चौकी में उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार त्रिपाठी 10 मुख्य आरक्षी/आरक्षी , 5 महिला आरक्षी की नियुक्ती पर्यटक पुलिस चौकी पर की गई है ।
पर्यटक पुलिस चौकी पर नियुक्त प्रभारी उपनिरीक्षक एवं समस्त पुलिस कर्मियों के कर्तव्य एवं दायित्व निम्नवत होंगे।
पर्यटक पुलिस चौकी क्षेत्र में कानून/शान्ति व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था,समुचित यातायात प्रबन्ध, वी.आई.पी. सुरक्षा व प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये आयोजित होने वाले समस्त मेलों, सभी प्रकार के कार्यक्रमों, त्यौहारों, पर्वों आदि के अवसर पर सुरक्षा/शान्ति व्यवस्था एवं समुचित यातायात प्रबन्ध सुनिश्चित किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त पर्यटकों की अन्य प्रकार की समस्त शिकायतों की जांच पुलिस चौकी पर नियुक्त प्रभारी/पुलिस कर्मियों द्वारा की जायेगी। तथा पर्यटकों को आवश्यक सहयोग, सुरक्षा एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा । प्रस्तावित थाना/चौकी पर जनपद सीतापुर में कार्यरत समस्त टूर आपरेटर्स, गाइड, अधिकृत टैक्सी आपरेटर्स एवं टैक्सी चालक तथा अन्य व्यक्ति, जो पर्यटन उद्योग से सम्बन्धित हैं । सभी का सत्यापन विवरण रख कर पर्यटन विभाग से निरन्तर समन्वय स्थापित किया जायेगा । पर्यटकों के साथ अपेक्षित सहयोग न करने, उनके साथ दुर्व्यवहार या अन्य किसी प्रकार आपराधिक कृत्य करने अथवा पर्यटकों की शिकायत होने पर जांचोंपरान्त दोषी व्यक्तियों, गाइडों, सम्बन्धित व्यक्तियों को काली सूची में डालने की संस्तुति पुलिस विभाग के सक्षम अधिकारियों व्दारा नियमानुसार निष्पक्षतापूर्वक की जायेगी।
पर्यटक पुलिस चौकी का निकट से पर्यवेक्षण अग्रिम आदेश तक क्षेत्राधिकारी मिश्रित एवं अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी, सीतापुर द्वारा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *