Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर > मुख्यमंत्री मा०योगी जी के लिए चुनौती बने कथित भाजपा पदाधिकारी~ शिव प्रकाश सिंह

मुख्यमंत्री मा०योगी जी के लिए चुनौती बने कथित भाजपा पदाधिकारी~ शिव प्रकाश सिंह

बार बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करता जिला प्रशासन
सीतापुर। कैसी अजीब विडंबना है कि एक तरफ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर बुल्डोजर बाबा के नाम से समूचे देश में प्रसिद्धि पाकर खुद में प्रफुल्लित होते रहते हैं!परंतु राजधानी से सटे पड़ोस के जनपद सीतापुर में उन्हीं की पार्टी भाजपा के पदाधिकारी बने लोग मुख्यमंत्री महोदय की छवि धूमिल करने पर आमादा है!किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिला प्रशासन से बार बार शिकायत करने के बावजूद कोई भी कार्यवाही न होने के कारण इन भू माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं!विगत में सीतापुर शहर से सटे खगेशियामऊ में सीतापुर शाहजहांपुर राष्ट्रीय मार्ग के किनारे गाटा संख्या 114 ग्राम समाज की जमीन पर अपूर्व अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल व सीतापुर लखनऊ मार्ग पर मछरेहटा चौराहे के निकट वर्ष 2005 में ग्राम सड़िला थाना मछरेहटा निवासी आनन्द पवन अवस्थी पुत्र रामलाल अवस्थी ने सजन कुमार अग्रवाल पुत्र सूरज मल अग्रवाल निवासी मोहल्ला आर्यनगर सीतापुर से बैनामा कराया था!परंतु खतौनी में सजन कुमार का नाम दर्ज न होने के कारण दाखिल खारिज न होने पर आनन्द पवन अवस्थी ने बांउड्री बना ली थी!और अब उस बाउंड्री को रात में तोड़ कर पंद्रह हजार ईंट गायब कर सजन कुमार ने अवैध कब्जा कर लिया है!बिसवां से सिधौली मार्ग पर बिसवां से जुड़ी ग्राम पंचायत टिकरा चकबंदी में ग्राम समाज की छोड़ी गई नवीन परती गाटा संख्या 33,61, 125, 392, कुल रकबा 296 एअर व आबादी हेतु छोड़ी गई जमीन गाटा संख्या 53,54,55,85 रकबा 211 एअर के साथ खलिहानों के नाम गाटा संख्या 47, 97,104,108 कुल रकबा 445 एअर व घूरों के लिए छोड़ी गई कुछ जमीन कुल रकबा लगभग 14 बीघा पर कथित भाजपा नेताओ द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है और कुछ मकान भी बन चुके हैं!उपरोक्त प्रकरणों पर शिकायतों के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होती परंतु किसान मंच पदाधिकारियों को भू माफियाओं द्वारा धमकियों के साथ चेलेंज किया जाता कि कुछ नहीं कर पाओगे शासन और प्रशासन मेरे साथ है!किसान मंच के पास उपरोक्त प्रकरणों के लिए अब आंदोलन और धरने के अलावा कोई विकल्प नहीं है!जिसके लिए समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन सीतापुर की होगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *