Home > अवध क्षेत्र > मंहगाई और उत्प्रीरण से त्रस्त है गरीब, मजदूर, और किसान~ संयुक्त किसान मोर्चा

मंहगाई और उत्प्रीरण से त्रस्त है गरीब, मजदूर, और किसान~ संयुक्त किसान मोर्चा

सीतापुर। आज शुक्रवार को सीतापुर शहीद पार्क में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में इकट्ठा हुए किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मंहगाई सहित वर्तमान की ज्वलंत समस्याओं पर ज्ञापन के लिए जिलाधिकारी कार्यालय तक पद यात्रा की!और ज्ञापन सौंपा!संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि किसानों और गरीबों के प्रति इतनी गूंगी और बहरी सरकार कभी नहीं देखी!किसान,गरीब,मजदूर कोरौना महामारी से जूझ कर मंहगाई से जूझने को मजबूर है!ऋचा सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के नाम पर वर्तमान सरकार एक ऐसा बदनुमा दाग बन चुकी है जहां अभी हुए और हो रहे जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लाक प्रमुखों के पद पर नामांकन से वंचित करने के लिए शासन और प्रशासन ने मिलकर लोक तंत्र की हत्या कर दी!और निर्विरोध जीत की खुशी पर लोकतंत्र रोने के लिए विवश है!किसान नेता उमेश पाण्डे ने गन्ना किसानों,व धान क्रय केंद्रों पर हुई खरीद के भुगतान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमारे भुगतान रोक कर कृषि सामग्री के साथ डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस पर असीमित मूल्य बढ़ोतरी से हम सभी को तबाह किया जा रहा है!भारतीय किसान मंच प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि हिटलर शाही नीति का पर्याय बन चुकी भाजपा के लिए अपना गिरेबान झांकने का समय आ चुका है,वरना आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है! ज्ञापन देने वालों में अल्पना सिंह, जितेंद्र मिश्रा गुरु पाल सिंह, बलविंदर सिंह, शैलेन्द्र राज, रजनीश बाजपेई,राम सनेही वर्मा, सहित किसान भाई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *