Home > अवध क्षेत्र > लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कोटा चयन को लेकर तहसील समांधान दिवस में की सिकायत ।

लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कोटा चयन को लेकर तहसील समांधान दिवस में की सिकायत ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत जसरथपुर में वर्ष 2020 से संचालित लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की एक दर्जन तक महिलाओं ने खंडविकास अधिकारी प्रवीण जीत को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था । कि प्रदेश शासन द्वारा उचित दर राशन की दुकान समूह को आवंटित करने हेतु प्रथम वरीयता दी है । ग्राम पंचायत जसरथपुर में संचैल्त लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह काफी समय से चल रहा है । जो बराबर सक्रिय है । लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आरोप है । कि ग्राम जसरथपुर में वर्ष 2020 में सेल्फ हेल्प ग्रुप आईडी यूपी 4656 43 के नाम से संचालित है । बैंक द्वारा समूह को समूह संचालन हेतु लोन भी दिया गया है । परंतु खंडविकास अधिकारी पूर्व प्रधान के दबाव में गांव की उचित दुकान समूह को आवंटित नहीं कर रहे हैं । क्योंकि यह दुकान पहले से पूर्व प्रधान के पास संचालित थी । राशन घोटाला होने के कारण निरस्त कर दी गई थी । समूह की महिला ने ग्राम पंचायत जसरथपुर में काफी समय से रिक्त चली आ रही उचित दर की दुकान समूह को आवंटित कराने की मांग की थी । परंतु खंडविकास अधिकारी द्वारा समूह को कोटा आवंटित करने हेतु कोई जवाब नहीं दिया जा रहा हैं । जिससे समूह की सभी महिलाओं ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को भी मांमले का सिकायती पत्र देकर उचित दर की दुकान को लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को शासन के निर्देशानुसार प्रथम वारीयता के आधार पर समूह को आवंटित कराए जाने की मांग की है । इस मौके पर लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की पूनम देवी , गुड्डी दीक्षित , रानी , लक्ष्मी , आशा मिश्रा , सरिता दीक्षित , बिटोली , गीता , रामदेवी आदि एक दर्जन तक महिलाऐ उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *