Home > अवध क्षेत्र > कस्बा आंट में स्थित इंगलिस मीडियम प्राइमरी विद्यालय के बच्चे का झाड़ू लगाते हुए वीडियो शोशल मीडिया पर हो रहा वायरल ।

कस्बा आंट में स्थित इंगलिस मीडियम प्राइमरी विद्यालय के बच्चे का झाड़ू लगाते हुए वीडियो शोशल मीडिया पर हो रहा वायरल ।

मिश्रित सीतापुर / परिषदीय विद्यालयों में लाख कोशिशों के बावजूद भी व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं । शासन स्तर से इन स्कूलों में व्यवस्थाऐं सुधारने के नाम पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है । लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। कभी स्कूलों में बच्चाें से शौंचालय साफ कराऐ जाते है । तो कभी झाड़ू लगवाई जाती है । आपको बता दें कि विकासखंड मिश्रित के आंट में स्थित इंगलिस मीडियम प्राइमरी विद्यालय का बच्चों से झाड़ू लगवाते हुए वीडिओ शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । जिसमें जिन छात्रों के हांथ में कलम होनी चाहिए । उन छात्रों के हांथ में शिक्षकों ने झाड़ू थमां दी है । जब कि विद्यालय के शिक्षक, और रसोइयां ,चपरासी बैठे आराम फरमाते रहते है । परिषदीय विद्यालयों की
स्थिति सुधारने के लिए प्रदेश सरकार छात्रों को ड्रेस बैग और पुस्तकें निःशुल्क दे रही है । फिर भी शिक्षक छात्रों को पुस्तक और कलम की जगह झाडू़ थमा रहे हैं । इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अंधकार मय दिखाई दे रहा है । शोशल मीडिया पर विद्यालय का वीडिओ वाइरल होने के बावजूद भी अभी तक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों ने मांमले पर कोई संज्ञान नही लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *