Home > अवध क्षेत्र > कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन जुवांरियो को किया गिरिफ्तार ।

कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन जुवांरियो को किया गिरिफ्तार ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध कार्यों में संलिपित अपराधियों के बिरुध्द लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत आज प्रभारी निरीक्षक ओपी त्रिपाठी के नेत्रत्व में कोतवाली पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक मोहम्मद खालिद , कां. जानेंद्र सिंह , कां. जतिन कुमार , का. विजय पाल , का. योगेश गोस्वामी , का. इबरान अली , का. ऋषभ त्यागी ने ग्राम अकबरपुर में दबिस देकर ग्राम अकबरपुर निवासी महताब वेग पुत्र फारूख वेग , ग्राम करियाडीह निवासी बिन्दू राठौर पुत्र रामस्वरूप , ग्राम नरायनपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र राम भरोसे , जसरथपुर निवासी बलराम पुत्र कैलास व राजकुमार पुत्र विष्णू , टिकरा निवासी रोहित पुत्र रामस्वरूप सहित छः आरोपियों को मौके पर जुंआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है । मौके पर माल फड़ रुपया 1950 जामा तलाशी के दौरान रुपया 210 तथा 52 आदद ताश के पत्ते मौके से बरामद किए गए हैं । कोतवाली पुलिस ने सभी अभिव्यक्तियों के विरुद्ध धारा 13 जुंवा अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत करके आवश्यक कार्यवाही की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *