Home > अवध क्षेत्र > मजदूर पेशा ब्यक्ति को अपात्र घोषित कर पंचायत सचिव ने सूंची से हटाया नाम ।

मजदूर पेशा ब्यक्ति को अपात्र घोषित कर पंचायत सचिव ने सूंची से हटाया नाम ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत जसरथपुर के निवासी जगदीश पुत्र सरजू ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर ग्राम पंचायत सचिव अमित साहू पर आरोप लगाया था । कि पीड़ित एक गरीब मजदूर पेसा व्यक्ति हैं । उसका मकान कच्चा बना हुआ था । जो बरसात में गिर गया हैं । पीड़ित अपने परिवार के साथ खुले समांन के नीचे गुजर बसर करने पर मजबूर हो रहा है । पीड़ित का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय सूची में पहले से था । परंतु ग्राम पंचायत सचिव अमित साहू ने बिना स्थलीय जांच किए ही उसको अपात्र घोषित करते हुए सूची से नाम हटा दिया है । पीड़ित ने उपजिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर खंडविकास अधिकारी ने पंचायत सचिव को जवाब तलब कर स्पष्टीकरण मांगा था । परंतु पंचायत सचिव ने अपने बचाव हेतु मनमाना स्पष्टीकरण प्रेषित किया है । परन्तु अभी तक पीड़ित का नाम आवासीय सूची में शामिल नहीं किया गया हैं । पीड़ित कई मांह से तहसील व ब्लाक के चक्कर लगाते लगाते थक चुका है । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए सूची में नाम शामिल कराकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास दिलाए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *