Home > अवध क्षेत्र > कोतवाल सीतापुर द्वारा फैलाई जा रही प्रशासनिक दहशत,, भारतीय मजदूर किसान यूनियन

कोतवाल सीतापुर द्वारा फैलाई जा रही प्रशासनिक दहशत,, भारतीय मजदूर किसान यूनियन

सीतापुर। सी डी ओ सीतापुर ने संगठन द्वारा आठ सूत्रीय ज्ञापन पर जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को किया आदेशित~~ शिव प्रकाश सिंह~~ भारतीय मजदूर किसान यूनियन द्वारा 06 सितंबर से विकास भवन सीतापुर के सामने धरना स्थल पर आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आज सुबह कार्यवाहक जिलाधिकारी सीतापुर कार्यालय का घेराव किया गया! संगठन अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अल्पना सिंह सहित संगठन पदाधिकारियों को दहशत में लेने के कोतवाल सीतापुर द्वारा पुलिसिया हथकंडा अपनाया गया! जिस कारण पुलिस से कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई,तभी सीडीओ महोदय जिनके पास जिला अधिकारी का भी कार्यभार है, अपने कार्यालय पहुंचे,और पदाधिकारियों से वार्ता के पश्चात शीघ्र ही समस्याओं के निश्तारण हेतु जुड़े विभागों के जिम्मेदारों को आदेशित किया!महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर बार बार, निवेदन के बाद भी कार्रवाई न होने के कारण धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर आम जनमानस के लोगों से जिम्मेदार अधिकारी मुखातिब नहीं होते!यह नौकर शाही में व्याप्त हो चुकी तानाशाही का प्रमाण है!महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ज्योति रत्नम ने कहा हम सभी को अपने हकों के लिए संघर्ष करना होगा!समस्याओं का निराकरण न होने की स्थिति में हम सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे!जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी!प्रर्दशन में जितेंद्र मिश्रा,सचेन्द्र दिक्षित, धनंजय अवस्थी,जिलाअध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव,उत्तम मौर्य, युवा प्रकोष्ठ से दिव्य रत्न सिंह,डा०इस्लामुद्दीन अंसारी,राजू खान,ललई सिंह,शैलेन्द्र राज,नीलम, शक्ति मणि त्रिपाठी, मिथिलेश वैश्य,गुड्डी देवी, पिंकी गौतम,राम चंद्र मौर्य, अशोक पाण्डेय सहित संगठन सहयोगी मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *