Home > अवध क्षेत्र > किसान हित में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुआ धरना: शिव प्रकाश सिंह

किसान हित में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुआ धरना: शिव प्रकाश सिंह

सीतापुर। किसानों के साथ सरकार द्वारा किया जा रहा सौतेला व्यवहार अब बर्दाश्त नहीं। एक तरफ कोरोना महामारी के दौर से किसान काफी क्षुब्ध है और दूसरी तरफ गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लालीपाप दिखाकर किसानों को छला जा रहा है। किसानों के लिए पग-पग पर समस्याओं पर समस्यायें बढ़ती जा रही हैं। उधर किसानों का गन्ना भुगतान नहीं मिल पा रहा है और दूसरी तरफ यूरिया की कालाबाजारी हो रही है। किसान बेचारा मजबूर होकर आत्महत्या करने पर विवश हो रहा है परन्तु सरकार अभी तक नींद से जाग नहीं पायी है। यह बात धरना को सम्बोधित करते हुए किसान मंच के जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने कही। किसान मंच निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही की मांग करता है । कोरोना महामारी झेल रहे गन्ना किसानों के लिए चैदह दिनों में गन्ना भुगतान का दावा करने वाले मा0 मुख्यमंत्री जी कई महीनों बाद भी भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे है गन्ना किसान गन्ना भुगतान अविलम्ब कराया जाये। किसान सम्मान निधि में बार-बार आवेदन करने के बावजूद आधे से अधिक किसानों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ इसके लिए जिम्मेदार कौन ब्लाॅक स्तर पर कैम्प लगाकर इस समस्या का निराकरण किया जाये।भूमि प्रबन्धन समितियों के प्रस्ताव के बाद भी वर्षों से लम्बित पात्रों को नहीं किये जा रहे पट्टे समयानुसार प्रक्रिया पूरी कर गरीबों को उनका हक दिलाया जाये और पूर्व से श्रेणी 3 के पट्टेदारों की बेदखली को रोका जाये। कोरोना महामारी से त्रस्त बाहर काम कर रहे श्रमिकों की घर वापसी के बाद ब्लाॅक स्तर पर कैम्प लगाकर श्रमिक विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड निर्गत किये जाये।गांजर क्षेत्र में बाढ़ व शेष समूचे जनपद में सूखे की परिस्थितियों से जूझ रहे किसानों के लिए राहत सामग्री व सूखा क्षेत्रों में नहरों की ड्रेनों तक पानी पहुंचाया जाये। जनपद सीतापुर में यूरिया घोटाले में लिप्त आरोप सिद्ध जिम्मेदारों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। धरना स्थल पर प्रदेश प्रवक्ता सचेन्द्र दीक्षित जी, जिला संयोजक जितेन्द्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ शैलेन्द्र राज, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शोभा लोधी, जिला उपाध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रेनू श्रीवास्तव, बिसवां नगर अध्यक्ष, नितिन श्रीवास्तव, बिसवां तहसील अध्यक्ष आमोद श्रीवास्तव, बिसवां महासचिव डा0 इस्लामुद्दीन अंसारी, महोली तहसील अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, वशीम, शमीम, नईम, मो0 हारून, मो0 फारूख, मो0 याकूब, रईश, याकूब, ताज मोहम्मद, जयनुद्दीन, इलियास, शफी, मतीन, आजाद, इकबाल, इशहाक, अब्दुल वहीद, लियाकत, अतीक, फैमुद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *