Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी ने अमृत योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण ।

जिलाधिकारी ने अमृत योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण ।

अवध की आवाज सीतापुर

कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के दिये निर्देश।

सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सोमवार को सरोजनी वाटिका पार्क में अमृत योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता देखीं। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यों का पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने पाथवे की ईंट निकलवाकर निरीक्षण किया। इसके उपरान्त उन्होंने नगर पालिका परिषद पेयजल पूर्नगठन योजना के अन्तर्गत मो0 लोहारबाग में निर्माणाधीन पानी की टंकी के कार्यों एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपभोग प्रमाण-पत्र समय से प्रेषित करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड को दिये। उन्होंने कहा कि तैयार सी0डब्लू0आर0 को तत्काल परीक्षण कराया जाये तथा नलकूपों पर विद्युत कनेक्शन भी अविलम्ब पूर्ण किया जाये। योजना के अन्तर्गत 09 नए नलकूप, 05 रिबोर नलकूप, 3 नग सी0डब्लू0आर0, 62.39 किमी0 पाईप लाइन, 2730 गृह संयोजन, 14112 वाटर मीटर तथा 5515 मीटर राईजिंग मेन का प्राविधान है जिसमें से 07 नग नए नलकूप, 04 नग रिबोर नलकूप का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 01 सी0डब्लू0आर0 का कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। 01 शिरोपरि जलाशय का कार्य 90 प्रतिशत तथा 01 शिरोपरि जलाशय का कार्य 30 प्रतिशत का कार्य पूर्ण हो गया है। 31.12 किमी0 पाईप लाइन का कार्य भी पूरा किया जा चुका है तथा 2573 वाटर मी0 स्थापित करते हुये गृह संयोजन का कार्य पूरा किया जा चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है। राईजिंग मेन भी 1360 मी0 पूर्ण हो चुका है। 

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *