Home > अवध क्षेत्र > समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने गरीब किसानों के लिए रास्ते में रुक कर बैंक मैनेजर से की बात।

समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने गरीब किसानों के लिए रास्ते में रुक कर बैंक मैनेजर से की बात।

हरदोई। बरौली बाज़ार में घनश्याम नगर की बैंक आफ इंडिया शाखा के बाहर लगी भीड़ को देखकर अखिल भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू का रुकना हुआ । जिसमें बुजुर्ग अस्सी अस्सी साल की माताये बहने व अन्य गरीब किसान मजदूर लोग जिन्हें मात्र एक हज़ार या दो हज़ार रुपए ही निकालने होंगे। लेकिन करोना की इस महामारी में इन बेचारे लोगो की दशा को देख कर दिल बहुत ही दुखमय हुआ। आपको बताते चले कि बैंक कर्मचारी एयरकंडीसंन मे रह कर किसानों पर रॉब झड़ते है जब कि गरीब किसान धूप मे तड़प रहा है, लाइन में 5 घंटो से लगा है बराबर चंद पैसों के लिए, किसान अपनी जिंदगी दाव पर लगा रहा है। राजवर्धन सिंह राजू की गाड़ी रुकते ही समाजसेवी राजवर्धन राजू ने बैंक मैनेजर को निकल कर धूप में आकर बात करने के कहा उन्होंने बैंक मैनेजर से वार्तालाप किया उसके बाद उन्होंने उनके उच्च अधिकारियों से वार्ता की । सिर्फ़ 24घंटे का अल्टिमेटम किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवर्धन सिंह राजू ने दिया अगर व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो बैंकों के बाहर किसान यूनियन लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता धरना पर बैठने को बाध्य होंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *